‘शादी कर दो वरना बेटी को जबरन उठा ले जाउंगा’, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

कानपुर (ब्यूरो)। खुशी से अपनी बेटी की शादी कर दो वरना उसे घर से अगवा करके ले जाऊंगा और निकाह कर लूंगा.य चमनगंज में मां के साथ ई-रिक्शे से जा रही युवती को शोहदे ने इसी तरह सरे राह धमकी दी. इसके बावजूद चमनगंज पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की. पीडि़ता की मां ने जब पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई तब जाकर चमनगंज पुलिस जागी और रिपोर्ट दर्ज की.

थाने से टरका दिया

किदवई नगर निवासी महिला ने बताया कि चार जून को वह पति के साथ परेड से ई-रिक्शे से अपनी बेटी के साथ हलीम कॉलेज की तरफ से आ रही थी. रास्ते में चमनगंज गांधी पार्क निवासी फैज मोहम्मद ने रोककर कहा कि खुशी से अपनी बेटी की शादी उससे कर दें नहीं तो वह उसे अगवाकर मुस्लिम बनाकर निकाह कर लेगा.

उन्होंने, विरोध कर पुलिस से शिकायत करेंगे कहा तो उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. पीडि़ता का कहना है कि उसने चमनगंज पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर शिकायत की तो चमनगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की.

2024-06-23T17:50:10Z dg43tfdfdgfd