उमरमरा के 24 ग्रामीणों को मिला आवास

नईदुनिया न्यूज, करगीरोड कोटा : अरपा भैंसाझार परियोजना के उमरमरा के डूबान क्षेत्र उमरमरा में 24 ग्रामीणों को आवास के लिए अधिकार पत्र कोटा एसडीएम ने सौंपा। इसके महत्व को बताया गया।

जल संसाधन संभाग कोटा के अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीपुर के नवापारा -उमरमरा के पुनर्वास एवं विस्थापन में 30 नवीन मकान सर्वसुविधायुक्त उमरमरा क्षेत्र से विस्थापित परिवारों को कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने अरपा भैसाझार परियोजना के डूबान क्षेत्र विस्थापित हितग्राहियों को अधिकार पत्र सौंपा। इस अवसर पर कोटा तहसीलदार प्रजांल मिश्रा, रतनपुर के तहसीलदार अकाश गुप्ता, कोटा जलसंसाधन एसडीओ रामेश्वर प्रसाद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक रजक, सब इंजीनियर अकाश अहिरवार, रजत जयसवाल, ग्राम पंचायत जोगीपुर सरपंच प्रतिनिधि कमल, महादेव ग्वाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अरपा भैसाझार परियोजना के डूबान क्षेत्र उमरमरा विस्थापित हितग्राहियों में प्रमोद कुमार गोड़, रामकुमार पटेल,ईतवार पटेल, राधेश्याम पटेल,सुखनमती, सीताराम पटेल, सुकदेव पटेल, जगदेव पटेल,जागेश पटेल,रघु पटेल, भास्कर पटेल, मीराबाई पटेल, भगतराम पटेल,परदेशनीन पटेल,जगतराम पटेल, रामलाल पटेल, रामेश्वर पटेल, सुकरीत पटेल सुखराजी पटेल, दुकालू राम सौता रामकुमार पालके भुलाया बाई पालके मंगतराम बिंझवार, दुकालू राम को नवीन मकान का अधिकार पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर नवापारा, उमरमरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

लोरमी में नये कानून के बारे में बताया गया

नईदुनिया न्यूज, लोरमी : नगर के कबीर भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक जुलाई को नये कानून के लागू होने के बारे में बताया गया। मुख्य रूप से एसडीओपी नवनीत पाटिल, डीएसपी डीके सिंह, तहसीलदार शेखर पटेल, उपअभियंता मयंक साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला, पार्षद सुरेश श्रीवास, सोहन डडसेना, उत्तम ध्रुव, मुन्ना ध्रुव, अशोक शर्मा, नूतन गुप्ता, मनोज शर्मा, जतिन सलूजा, प्रमोद जायसवाल, कृष्णा सोनी, संदीप ठाकुर, विपिन गौरहा, राज.निरी. मनोज जायसवाल, श्रवण ध्रुव, भूपेंद्र वैष्णव, कमलाकांत कश्यप, रमेश जायसवाल नगर पालिका की कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

2024-06-23T18:26:22Z dg43tfdfdgfd