NEET UG RESULT 2024 OUT: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे घोषित, NTA ने 813 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड किए जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है। यह परीक्षा 23 जून को दोबारा कराई गई थी। 1563 छात्रों को परीक्षा देना था। लेकिन सभी छात्र हाजिर नहीं हुए। सिर्फ 813 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। कुछ छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाने की वजह से विवाद खड़ा हो गया था। जिसके बाद फिर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था।

720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से किसी ने भी रीएग्‍जाम में 720 नंबर स्‍कोर नहीं किए हैं। NTA के मुताबिक, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रैंक लिस्ट में भी बदलाव किया गया है। इस बार 720 में से 720 अंक किसी को भी नहीं मिले हैं।

घट गई टॉपर्स की संख्या

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वो आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इससे पहले नीट यूजी रि-एग्जाम की फाइनल आंसर-की 30 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी हुई थी। परीक्षा का आयोजन देश के उन्हीं 6 केंद्रों पर दोबारा किया गया था। जहां पर ग्रेस मार्क्स दिये गए थे। इस बार टॉपर्स की संख्या घट गई है। पहले 67 थे, अब 61 हो गए हैं। 6 लोग कम हो गए हैं। 720/720 का परफेक्ट स्कोर हासिल करने वाले छह में से पांच कैंडेट्स ने दोबेारा परीक्षा दी थी। उन्होंने 680 से ऊपर अंक हासिल किए हैं। आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

NEET UG 2024 का ऐसे चेक करें नतीजे

1 - NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।

2 - होमपेज पर उपलब्ध 'NEET UG री एग्जाम नतीजे 2024' टैब पर क्लिक करें।

3 – मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करना होगा। जिसमें एप्लीकेशन नंबर, DOB और सुरक्षा पिन जैसी चीजें शामिल हैं।

4 – इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। जिसमें कैंडिडेट का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5 - स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और फिर इसे सेव कर लें।

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा 2024 की नई तारीख का जल्द होगा ऐलान, NBE ने की तैयारी

2024-07-01T04:11:38Z dg43tfdfdgfd