AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 2 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. वे सुबह एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी शामिल होंगे. वहीं, धर्मांतरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेहद गंभीर टिप्पणी की है. अदालत ने कहा है कि अगर धार्मिक सभाओं में धर्मांतरण की प्रवृत्ति जारी रही तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. राहुल के वार को आज अखिलेश देंगे धार, फिर पीएम मोदी करेंगे पलटवार

संसद सत्र का मंगलवार को 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. वे सुबह एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी शामिल होंगे. लोकसभा में सुबह 11 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाषण भी होगा. माना जा रहा है कि अखिलेश भी सरकार पर हमलावर रहेंगे और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

2. 'धर्मांतरण जारी रहा तो भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी', बोले हाईकोर्ट जज

धर्मांतरण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेहद गंभीर टिप्पणी की है. अदालत ने कहा है कि अगर धार्मिक सभाओं में धर्मांतरण की प्रवृत्ति जारी रही तो एक दिन भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी. हाईकोर्ट ने कहा,'धर्मांतरण करने वाली धार्मिक सभाओं पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. ऐसे आयोजन संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ हैं.

3. पुणे में जीका वायरस के मामलों के बाद हड़कंप, 6 केस मिले, मरीजों में दो प्रेग्नेंट महिलाएं

महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस फैल रहा है. शहर में संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं. खास बात यह है कि इनमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पुणे के एरंडवाने इलाके की 28 साल की गर्भवती महिला में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है.

4. ट्रंप पर फैसला देने में बंटा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट, 6 जजों ने पक्ष में 3 ने खिलाफ दिया जजमेंट!

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि राष्ट्रपति रहते हुए लिए गए कई फैसलों या कृत्यों के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है. डोनाल्ड ट्रंप पर राष्ट्रपति रहते हुए 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने की साजिश रचने का आरोप था, जब उनके समर्थकों ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इसे लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

5. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब क्या है भारतीय टीम का शेड्यूल? अब 8 महीने में खेलनी है इतनी सीरीज

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 29 जून को ही इतिहास रचा है. उसने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. चैम्पियन बनने के बाद अब भारतीय टीम अपने नए मिशन में जुटने वाली है.

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-07-02T03:36:50Z dg43tfdfdgfd