NEET UG RE-EXAM RESULT 2024 LIVE: आज जारी हो सकता है नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स

NEET UG Re-Exam Result 2024 Today LIVE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए रविवार, 30 जून 2024 को नीट यूजी री-एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा 23 जून को दोबारा से आयोजित कराई थी, लेकिन एग्जाम में सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए ते।

एनटीए ने इससे पहले 28 जून को नीट यूजी री-एग्जाम की आंसर की जारी की थी। छात्रों को 29 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था। छात्रों के द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर एनटीए ने परिणाम तैयार कर लिए और आज रिजल्ट जारी होगा।

नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। क्रेडेंशियल में एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। एनटीए रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची और मेरिट लिस्ट भी जारी कर सकता है जो पिछले रिजल्ट के आधार पर तैयार होगी।

2024-06-30T09:52:22Z dg43tfdfdgfd