JSSC VACANCY 2024: 10वीं पास क्षेत्रीय कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

JSSC Recruitment 2024: झारखंड स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का विस्तृत विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 510 पदों पर नियुक्ति होगी। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक 1 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक वेबसाइट jssc.nic.in पर फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद 8 सितंबर तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में की हुई गलतियों को सुधार सकते हैं।

JSSC Regional Worker Bharti 2024 Notification: विज्ञापन जारी

झारखंड क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की इस भर्ती के बारे में विस्तृत विवरणिका जारी की गई है। जिसके मुताबिक इस भर्ती में कुल 510 पदों पर भर्ती की जाएगी। किस कैटेगिरी के लिए कितने पद हैं? यह भी नीचे बताया गया है।

कैटेगिरीक्षेत्रीय कार्यकर्ता वैकेंसी
अनारक्षित230
अनुसूचित जनजाति 133
अनुसूचित जाति44
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनु-I) 45
पिछड़ा वर्ग (अनु-II) 07
ईडब्ल्यूएस 51
कुल510

JSSC regional worker salary: 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम मैट्रिक/ 10वीं पास होना चाहिए। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एंव परिवार कल्याण विभाग की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 (18000-56,900/-) के तहत वेतनमान दिया जाएगा। आवेदकों की 01 अगस्त 2024 तक न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी।

Kshetriya Karyakarta Bharti 2024: आवेदन शुल्क

आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है। इसके अलावा राज्य के 40 प्रतिशत या इससे ज्यादा निशक्तता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कुल 120 प्रश्नों की परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। अन्य जानकारी के लिए जेएसएससी की वेबसाइट विजिट करें।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-06-30T13:43:34Z dg43tfdfdgfd