BSEB MATRIC EXAM REGISTRATION: जहां होगा 9वीं में रजिस्ट्रेशन, उसी स्कूल से मैट्रिक परीक्षा देंगे छात्र

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत कर दी है। राज्य के स्कूल प्रिंसिपल या प्रधान अपने स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

जहां होगा नौवीं में रजिस्ट्रेशन, उसी स्कूल से मैट्रिक परीक्षा देंगे छात्र

नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अब जो भी छात्र, जिस स्कूल से नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें उसी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा देनी होगी। इसको लेकर पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भागलपुर समेत सूबे के सभी जिलों में नौवीं के छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इससे पूर्व तक 10वीं कक्षा में छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। बीएसईबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार वर्ष 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले नौंवी कक्षा के छात्रों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है।

14 जुलाई तक छात्र करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे। फॉर्म भरने के दौरान शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से मिलान करेंगे और उसके बाद संबंधित विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरेंगे। 11 जुलाई तक निर्धारित शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद न तो शुल्क जमा लिया जाएगा न ही रजिस्ट्रेशन ही होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हेल्पलाइन नंबर 0612223274 जारी किया है।

2024-07-02T10:35:57Z dg43tfdfdgfd