JEE MAINS SESSION 2 RESULT :5000 से कम RANK पर इन टॉप 10 NITS में मिलेगा प्रवेश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के दूसरे सत्र का रिजल्ट बुधवार की देर रात घोषित कर दिया है। इस बार पांच हजार से कम रैंक वालों को एनआईटी के टॉप टेन स्थानों में नामांकन होगा। कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी होते हैं जिन्हें अच्छा आईआईटी नहीं मिलता है और वे एनआईटी ब्रांच में नामांकन लेते हैं। कई एनआईटी में छात्र कंप्यूटर साइंस पढ़ने के लिए आईआईटी तक छोड़ देते हैं। एनआईटी त्रिची, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर एनआईटी में दाखिला मिलेगा। 5 से 10 हजार के बीच रैंक वालों को एनआईटी के कालीकट, सूरत, नागपुर, भोपाल, कुरुक्षेत्र, राउरकेलां संस्थान में और 10 से 20 हजार वालों को जालंधर, जमशेदपुर, दिल्ली, गोवा, अगरतला, हमीरपुर, दुर्गापुर, ट्रिपलआईटी ग्वालियर, जबलपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, बिट्स मिसरा,आईआईईएसटी समेत और भी एनआईटी में दाखिले के आसार हैं।

पांच वर्षों में सबसे अधिक इस बार का कटऑफ रहा। 2019 में 89.7 प्रतिशत तो इस बार 93.23 कटऑफ रहा। पहले सत्र की परीक्षा जनवरी और दूसरे सत्र की अप्रैल में हुई थी। दूसरे सत्र के नतीजे में पहले के मुकाबले 13 अधिक छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं। इस बार 56 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किए हैं। इन 56 में दो लड़कियां शामिल हैं। जेईई मेन के दोनों सत्र को मिलाकर लगभग 1415110 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जेईई में लगभग 90-98 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले या 5000 से 30,000 के अंदर रैंक हासिल करने वाले छात्रों को एनआईटी में नामांकन मिलेगा।

जेईई एडवांस के लिए कटऑफ में हुई बढ़ोतरी इस बार कटऑफ स्कोर में 2.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार जेईई एडवांस के लिए जनरल कैटेगरी में 93.23 कटऑफ है। 2023 में 90.77, 2022 में 88.4, 2021 में 87.9,2020 में 90.3 और 2019 में 89.7 कटऑफ था।

बिहार टॉपर प्रथम की पसंद कंप्यूटर साइंस

मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले प्रथम कुमार ने जेईई मेन में ऑल इंडिया 33वीं रैंक हासिल की है। बिहार स्टेट टॉपर ने बताया कि सपना जेईई एडवांस में बेहतर अंक प्राप्त करके आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस करना है। पिता सुजीत कुमार सिंह इलेक्ट्रिक कंपनी में कार्य करते हैं। मां गृहिणी हैं। पहले चरण में कुछ अंकों से बेहतर पर्सेटाइल नहीं मिला था। अनएकेडमी के ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, डीपीपी एवं मॉक टेस्ट से पढ़ाई की।

   

जेईई एडवांस के लिए कल शाम से आवेदन

पटना। रिजल्ट के बाद अब चयनित शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस में शामिल होंगे। आवेदन 27 अप्रैल शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगा। अंतिम तिथि सात मई है। छात्रों को जेईई मेन के आवेदन क्रमांक एवं आवेदन के दौरान बनाये गये पासवर्ड से लॉगइन कर आवेदन करना होगा। जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई को दो पालियों में होगी।

2024-04-26T01:12:22Z dg43tfdfdgfd