स्टेशन पर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार

औरंगाबाद। पंडीत दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथीन बी. राज के निर्देश पर रेल गाड़ियों से नशीले पदार्थों की तस्करी किए जाने को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर गाड़ी संख्या 18104 डाउन टाटा नगर जालियावाला बाग एक्सप्रेस के नियमित ठहराव के बाद सुरक्षित पास करने के बाद पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति के उपर संदेह होने पर उसे पकड़ा गया। उसकी पहचान रफीगंज राजा बिगहा निवासी स्व. चंद्रदेव चौधरी के पुत्र गोपाल चौधरी के रूप में की गई है। काले रंग के थैले एवं बैग की जांच करने पर अंग्रेजी शराब लगभग 22 लीटर बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 18 हजार रुपए थी। उत्तर प्रदेश में निर्मित शराब है जिसे जब्त कर लिया गया है। इस छापेमारी में निरीक्षक प्रभारी रेल सुरक्षा बल वी. के. सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम यादव, प्रधान आरक्षी राकेश कुमार राय, ज्ञान प्रकाश, सिपाही ब्रज भूषण कुमार व अखिलेश सिंह शामिल रहे।

2024-06-29T15:29:19Z dg43tfdfdgfd