युवती को पीट-पीटकर घायल किया, आरोपी गिरफ्तार

गोह, संवाद सूत्र।

गोह में शनिवार की देर शाम एक मनचले युवक ने एक युवती को पीट-पीटकर घायल कर दिया है। उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गई। इलाज के लिए उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवती का घर अस्पताल के समीप है। उसने बताया कि शनिवार को देर शाम वह बाजार से सामान लेकर घर आ रही थी कि तभी स्थानीय युवक गणेश कुमार गुप्ता ने गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। आस-पास के लोगों ने घटना को देखकर युवक को पकड़ लिया। उन्होंने युवक की भी पिटाई की। घटना की सूचना पुलिस को देते हुए ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में युवती के बयान पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

2024-06-23T18:36:35Z dg43tfdfdgfd