पदस्थापना करने का अनुरोध

दाउदनगर, संवाद सूत्र। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दाउदनगर में एसडीजेएम और मुंसफ का पद रिक्त रहने से मुवक्किल परेशान हैं। लगभग दो माह से एसडीजेएम एव मुंसिफ का पद रिक्त हैं। एसडीजेएम का तबादला होने के बाद प्रभार के सहारे काम चलाया जा रहा है। मुंसफ कोर्ट का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। इससे अधिवक्ताओं के साथ मुवक्किलों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भीषण गर्मी और कड़ी धूप में मुवक्किल ग्रामीण इलाकों से आ रहे हैं और उन्हें बैरंग वापस जाना पड़ रहा है। मुंसफ कोर्ट से उन्हें अगली तारीख मिल रही है। कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

2024-06-15T17:47:22Z dg43tfdfdgfd