कुर्की जब्ती की हुई कार्रवाई

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मुहल्ला में पूर्व के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। रतनुआ गांव निवासी दिनेश सिंह के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई सुरक्षा बलों की मौजूदगी में की गई। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी मनीषा बेबी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि दिनेश सिंह के घर से कूलर, सोफा, कुर्सी, टेबल, पंखा, दरवाजा, बर्तन सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं। धोखाधड़ी के मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी और वह काफी समय से फरार चल रहे हैं। न्यायालय से इश्तेहार निकालकर तामिला कराया गया था। इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।

2024-06-15T17:47:25Z dg43tfdfdgfd