चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। भीषण गर्मी में एसआरएन अस्पताल की परेशानियां खत्म होने का नाम नही ले रही हैं. हालांकि रविवार को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में आउटसोर्स वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए. रविवार को अस्पताल में मरीजों को इनकी सेवाएं मिलीं. जिसके बाद मरीजों और उनके परिजनों की राहत की सांस ली. कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया है कि एजेंसी के द्वारा उन्हें दो-तीन दिनों में वेतन दिलाया जाएगा. वेतन पूरे चार महीने का भुगतान होगा.

चार महीने का नही दिया वेतन

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के एक समूह ने शनिवार को काम ठप कर दिया था और प्राचार्य कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया था. उनका कहना था कि जीत सिक्योरिटी एजेंसी ने चार महीने से वेतन नहीं दिया है. यह विरोध कुछ घंटे ही ठहर सका, कार्यकारी प्राचार्य डा. वत्सला मिश्रा के आश्वासन पर कर्मचारियों ने शनिवार शाम आपसी सहमति बनाई और रविवार को कामकाज बहाल हो गया. इसके पहले हड़ताल की वजह से हाहाकार मचा रहा. अस्पताल की तमाम जरूरी सेवाएं बाधित होने से मरीज और परिजन दोनों परेशान रहे. कर्मचारियो ंका कहना है कि मानदेय नही मिलने से उनकी माली हालत पतली हो गई थी.

2024-06-23T19:50:21Z dg43tfdfdgfd