Trending:


CG Sukma Naxal News: नक्सलियों के पास मिली नकली नोट छापने की मशीन, 50, 100, 200, 500 रुपये के सैंपल भी मिले

Sukma Naxal News: सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ा राजफाश हुआ है। पहली बार नक्सलियों के पास से नोट छापने के उपकरण मिले हैं। सर्चिंग टीम ने मौके से 50, 100, 200, 500 रुपये के नकली नोट के सैंपल बरामद किए हैं। सुकमा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि फंड की कमी से जूझ रहे नक्सली अब नकली नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जवानों की सर्चिंग टीम ने कोराजगुड़ा के जंगलों से बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की है। सुरक्षा बल को देख...


Top Headlines: बिहार में फिर गिरा एक पुल | Bihar News | Superfast News

बिहार के मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल ढह गया. पिछले सात दिनों में पुल ढहने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। करीब डेढ़ करोड़ रुपये से बन रहा यह पुल शनिवार शाम को गिर गया। अधिकारियों का दावा है कि कुछ असामाजिक लोगों ने पुल को नुकसान पहुंचाया है. दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का दावा है कि भवन निर्माण में नियमों का पालन नहीं किया गया है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सूत्र ने बताया कि यह पुल घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन रोड पर बन रहा था. 18 मीटर के इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा था। शनिवार का दिन पुल के ऊपरी हिस्से की ढलाई के लिए समर्पित था। बताया गया है कि ढलाई वाला हिस्सा इसलिए गिर गया क्योंकि देर शाम कई अज्ञात लोगों ने पुल की सेंटरिंग को बाधित कर दिया।


Ambikapur News : भारी विवाद के बीच जंगल के भीतर से हटाया गया कब्जा

नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर : जिले के वन विकास निगम प्रेमनगर स्थित महेशपुर गांव में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से वन विकास निगम ने कार्रवाई करते हुए सालों से जंगल के भीतर अतिक्रमण कर दर्जनों की संख्या में बनाए गए घरों पर बुलडोजर चला कर उसे जमीदोज कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो पांच वर्ष पूर्व बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से आए जनसमूह ने महेशपुर गांव में जंगल के भीतर वन भूमि पर काबिज होकर कई घर बनाए लिए।...


Noise of paper leak will be raised in Parliament

NEET Paper Leak को लेकर चौतरफा राजनीति हो रही है... विपक्ष सवाल उठा रहा है...क्या देश में एक पेपर भी साफ सुधरे ढंग से नहीं हो सकता... आज इसी को लेकर प्रियंका गांधी एक लंबा चोड़ा ट्वीट कर डाला... उधर अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी हमलावर दिखे... ये तमाम हमले तब हुए जब नीट यूजी की परीक्षा को एक दिन पहले रद्द कर दिया गया... अब सवाल बड़ा क्या वाकई सिस्टम इतना वीक हो गया है... कि लीक से बचने के लिए दूसरे पेपर को स्थगति करना पड़ रहा है... नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं. एक-एक कर धीरे-धीरे कई लोगों के नाम भी जुड़ते जा रहे हैं. राजधानी पटना के खेमनीचक स्थित जिस स्कूल के हॉस्टल के कमरे में रट्टा मार अभ्यर्थी पहुंचे थे वहां के मकान मालिक प्रभात रंजन ने कई अहम बातें बताईं हैं.


Indore Dahod Railway Line: सुरंग के अंदर हुआ एक ब्लास्ट इंदौर-दाहोद रेल लाइन की राह कर देगा आसान

Indore Dahod Railway Line: संजय रजक, नईदुनिया इंदौर। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के तहत शीघ्र ही इंदौर-धार तक का काम शीघ्र ही पूरा होने की उम्मीद है। पीथमपुर के पास 2.9 किमी लंबी टनल का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र इस सुरंग के बचे 2.5 मीटर हिस्से को बटन दबाकर ब्लास्ट करेंगे। इसके साथ ही टनल के दोनों पोर्टल आपस में मिल जाएंगे और रेल लाइन का रास्ता साफ हो जाएगा। तीन माह में टनल की फिनिशिंग और ट्रैक बिछाने...


प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दूसरे के बैंक खाते में भेजी

धनरुआ। धनरुआ के सिम्हाड़ी गांव में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। पीएम आवास योजना की राशि चयन‍ित लाभुक की जगह दूसरे के बैंक खाते में...


Canara Bank का X हैंडल हुआ हैक, बैंक ने यूजर्स को दी ये हिदायत

Canara Bank: पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) का एक्स प्लेटफॉर्म शनिवार 22 जून 2024 को हैक हो गया. सोशल मीडिया हैंडल एक्स के हैक (Canara Bank X Handle Hacked) होने के बाद हैकर ने बैंक के अधिकारिक एक्स हैंडल का नाम बदलकर 'ether.fi' कर दिया था. इसके साथ ही लोकेशन को बदलकर केमैन आइलैंड कर दिया गया था. बैंक ने रविवार 23 जून 2024 को इस मामले पर अपने फेसबुक पेज पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी...


NEET UG Retest: 5 राज्यों में दोबारा कराई गई परीक्षा, 1563 में से 813 अभ्यर्थी ही पहुंचे

NEET UG Retest: ग्रेस मार्क्स, पेपर लीक समेत मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों के बाद 23 जून को छह शहरों में 1,563 से अधिक उम्मीदवारों के लिए NEET-UG की दोबारा परीक्षा (NEET UG Retest) आयोजित की गई। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहे। एनटीए ने  जानकारी दी कि 813 बच्...


Hajj Pilgrims Death Mecca: 1150 हाजियों की मौत, जो साथ लेकर गए उसी कफन में होंगे दफन या लौंटेगे घर, जानें क्या कहता है नियम?

इस साल साऊदी अरब में बड़ी तादाद में हाजियों की मौत हुई है। संख्या सैंकड़ों में नहीं हजार को पार कर चुकी है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1150 हाजियों की हज यात्रा के दौरान मौत हो गई है। जिसका कारण भीषण गर्मी होना बताया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मक्का में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 50 डिग्री तक पहुंचने के कारण कई हज यात्रियों की लू के चलते मौत हो गई। सऊदी सरकार के मुताबिक, अब तक 2,700 से ज्यादा हज यात्री हीट स्ट्रोक की चपेट में आ चुके हैं।


मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार पंचायत स्थित टोला राजनडीह में मारपीट की घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए। जख्मी होने वालों में युगल राजवंशी और उसका पुत्र जितेंद्र राजवंशी शामिल हैं।...


UP RO/ARO Exam: यूपी पुलिस ने प्रिटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 6 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 दिनांक 11 फरवरी 2024 को यूपी के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था। हालांकि, परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसके पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर सामने आई। शिकायत मिलने पर योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया। इसके साथ ही पेप...


चीन-अमेरिका की लड़ाई, जंग के मुहाने पर आई

चीन ने शातिर निगाह सिर्फ भारत के पड़ोसियों पर ही नहीं है... चीन कई देशों के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है और आए दिन किसी पड़ोसी को परेशान करता रहता है। 2020 में वो भारत से भी उलझा था...हालांकि भारतीय सूरवीरों ने उसकी य़े कोशिश कामयाब नहीं होने दी...अब उसकी सेना ने अपने एक दूसरे पड़ोसी फिलीपींस को परेशान करने की कोशिश की और चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के सैनिकों पर चाकू और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से हमला कर दिया... इसके साथ ही चीन ने THREE FRONT WAR की शुरूआत कर दी है. फिलीपींस navy के जहाजों पर चीन के कोस्ट गार्ड्स ने point blank range पर हमला कर दिया...वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीन के कोस्ट गार्ड्स अपने नावों से फिलीपींस के रीसप्लाई वेसल और बोट्स पर पहले टक्कर मारते हैं. फिलीपींस के बोट को दोनों तरफ से घेरते हैं. और फिर बोट को फिलीपीनी नाव के उपर चढ़ा देते हैं ... बोट तहसनहस कर देते हैं... सिग्नल सिस्ट तोड़ने की कोशिश करते हैं।


Delhi Minister Atishi News: मंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में आई बड़ी गिरावट | Breaking

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की समस्या के समाधान को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन का आज तीसरा दिन है, और वे लगातार जंगपुरा के भोगल में दिल्ली के हक के पानी को लेकर अनशन पर बैठी हुई हैं. इस कारण उनके स्वास्थ्य में भी गिरावट आई है. आज रविवार को अनशन के तीसरे दिन डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें डॉक्टरों ने, जल मंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट दर्ज की है, साथ ही उनका वजन भी कम हो गया है. अनिश्चितकालीन अनशन के तीसरे दिन दिल्ली की जल मंत्री @AtishiAAP जी के स्वास्थ्य में भारी गिरावट‼️


Arvind Kejriwal News: केजरीवाल के वजव को लेकर AAP का चौंकाने वाला दावा ! | ABP News

Arvind Kejriwal Weight Loss News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन लगातार गिरने का सिलसिला जारी है. अब तक उनका आठ किलोग्राम वजन कम हो चुका है. आप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगातार वजन कम होने की घटना को बेहद चिंताजनक करार दिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय उनका वजन 70 किलोग्राम था. दो जून को उनका वजन घटकर 63.5 किलो्ग्राम तक पहुंच गया था. 22 जून को वजन और घटकर 62 किलोग्राम तक पहुंच गय है. यानी 94 दिनों में उनका वजन आठ किलोग्राम कम हो गया है.


दाउदनगर में मना बलिदान दिवस

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर भाजपा नगर इकाई द्वारा वार्ड नंबर 12 शुक्र बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में जन संघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। उनके चित्र पर भाजपा...


विभाग की लापरवाही से अनाज मिलना मुश्किल

दाउदनगर, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित पत्र लाभुक तथा अनाज उपलब्ध कराना केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। जून 2020 में लाभुकों को जन वितरण दुकानों से खाद्यान्न नहीं...


NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद CBI ने केस दर्ज किया | Breaking News | UGC

सीबीआई ने NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद रविवार (23 जून) को रेगुलर केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120बी यानी साजिश करने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने यह एक सेप्रेट केस दर्ज किया है. बिहार और गुजरात वाले केस को टेकओवर नहीं किया गया है. इन दोनों राज्यों की पुलिस अभी अपने लेवल पर जांच और गिरफ्तारियां कर रही है. सीबीआई को अपने केस में जब जरूरत पड़ने पर बिहार और गुजरात पुलिस से संपर्क साधेगी. दोनों राज्यों की पुलिस के कंसेंट के बाद और जब जरूरत पड़ेगी तो उनके केस को टेकओवर और केस डायरी ली जा सकती है. इससे पहले यूजीसी नेट मामले में भी शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई धोखधड़ी और साजिश की धाराओं में रेगुलर केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है. सीबीआई की दिल्ली यूनिट इस पूरे मामले की जांच करेगी.


ZEE Bihar Jharkhand की खबर का असर, सीवान में पुल मरम्मत का काम शुरू

Bihar Bridge Collapsed: सीवान के दरौंधा में गंडक नहर पर बना पुल गिरने के बाद लोगों की आवाजाही के लिए बगल के जर्जर पुल को मरम्मत करने का युद्ध स्तर पर कार्य जारी है.


Rudrashtakam : श्री शिव रुद्राष्टकम पढ़ें अर्थ सहित, भोलेनाथ प्रसन्‍न होकर करेंगे कृपा

श्री शिव रुद्राष्टकम अर्थ सहित: भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा गया है. शिव जी को प्रसन्‍न करने के लिए श्री शिव रुद्राष्‍टकम का पाठ करना चाहिए.


Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी के बाद निकली धूप, जानें कब होगी मानसून की एंट्री

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर तेज धूप और उमस से लोगों का जीना बेहाल हो रहा है. इसी बीच दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो मानसून के अपने निर्धारित समय 27-28 जून तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में पहुंचने की उम्मीद है.


140 पीस टनाका देसी शराब बरामद

औरंगाबाद। नवीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को थाना क्षेत्र के तोल बिगहा गांव के समीप से 140 पीस देसी टनाका शराब बरामद की है। पुलिस के आने के भनक लगते ही शराब तस्कर शराब छोड़ भागने में...


Faridabad Viral Video: ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सरेआम कार से घसीटा, वीडियो वायरल

कार ड्राइवर साहब बीच सड़क पर कार खड़ी करके सवारी ले रहे थे। जिससे पीछे ट्रैफिक जाम लगने लगा। ट्रैफिक पुलिस ने महाशय की मनमानी देखी और उसे गाड़ी हटाने को कहा ये भी कहा चालान भी लगेगा। महाशय को ये बात हजम नहीं हुई तो ड्राइवर पुलिस वाले को कुछ दूरी तक उसे घसीटता ले गया। पीछे बैठे घबराए लोग, हड़बड़ाकर बाहर निकलने लगे लेकिन महाशय को अपनी करतूत पर जरा भी संदेह नहीं आया। थोड़ी देऱ बाद होश आते ही गाड़ी को रोका। पुलिस वाले के साथ बदलसूली का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।