UP IAS TRANSFER LIST: यूपी में फिर आईएएस के ताबड़तोड़ तबादले, मुरादाबाद से औरैया तक कई जिलाधिकारियों की छुट्टी

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार यह कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक, IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM बनाए गए हैं. अनुज कुमार सिंह मुरादाबाद के डीएम बने हैं. सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद बनाए गए हैं. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गईं हैं. मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए हैं. IAS मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए. आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाए गए.

IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. मुरादाबाद से हटाए गए मानवेन्द्र सिंह विशेष सचिव आयुष बनाए गए हैं. रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी पद पर नागेंद्र सिंह को तैनाती दी गई है. DM श्रावस्ती अब अजय द्विवेदी होंगे. बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया है.

आईपीएस अफसरों का भी तबादला

अनुराग आर्य बरेली के नए कप्तान

आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले

विपिन टाडा मेरठ के नए कप्तान

अनिल कुमार प्रतापगढ़ के नए कप्तान

हेमराज मीणा आजमगढ़ के नए कप्तान

रोहित सिंह सजवान सहारनपुर के नए कप्तान

आदित्य लांघे चंदौली के नए कप्तान

सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ बनाए गए

सतपाल अंतिल मुरादाबाद के कप्तान बनाए गए

इससे पहले 22 जून को 11 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था. जबकि प्रयागराज औऱ लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए थे. लखनऊ पुलिस कमिश्नर पद से एसबी शिराडकर की जगह अमरेंद्र सेंगर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जबकि प्रयागराज के पुलिस कमश्निर पद पर तरुण गाबा को तैनाती दी गई है. रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है. प्रशांत कुमार द्वितीय को लखनऊ आईजी रेंज की जिम्मेदारी दी गई थी. जबकि रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्रा को बनाया गया था. प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी राजेश द्विवेदी को सौंपी गई थी. जबकि नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद को बनाया गया है.   

पीसी मीना को ADG आवास निगम और विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम नियुक्त किया गया था. जय नारायण सिंह को ट्रेनिंग सेंटर सीतापुर भेजा गया है.  एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी एडीजी बनाया गया था. जबकि के सत्यनारायण को ट्रैफिक मामलों का एडीजी और बीडी पालसन को एडीजी ट्रेनिंग नियुक्त किया गया. 

UP IPS transfer: अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर, महाकुंभ से पहले प्रयागराज में भी बदलाव

UP IPS Transfer list: मेरठ से आजमगढ़ के पुलिस कप्तान बदले, योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

   

2024-06-25T14:18:27Z dg43tfdfdgfd