MIRZAPUR NEWS: मोबाइल चोरी के आरोप में युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, थकने पर पानी पिलाया और फिर पीटा

वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर पटेहरा चौकी क्षेत्र के ठकनगर गांव में गुरुवार को एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटक निवासी ठकनगर, कल्लू निवासी सुगापांख को मोबाइल चोरी के आरोप पकड़कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद दिनभर उन्हें पानी पिला-पिलाकर पीटते रहे. बड़े भाई को पीटता देख एक युवक के छोटे भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंचे पटेहरा पुलिस चौकी के दो सिपाही पीडि़त युवकों को छुड़ाकर उनकी जान बचाई. इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया प्रसारित कर दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उनका 151 में चालान कर दिया.

दो दिन पूर्व घर से ही गायब हो गई थी

संतनगर के रहने वाले राहुल पंडित की मोबाइल दो दिन पूर्व घर से ही गायब हो गई थी

, जिसके बाद राहुल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. छोटक व कल्लू पर मोबाइल चोरी करने का संदेह होने पर उनको पकड़कर गांव में ले आया. दोनों को एक पेड़ से बांध दिया और अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई करने लगा. आरोप है कि थकने पर बीच-बीच में पानी पिलाते रहे और पिटाई करते रहे. ऐसे में पेड़ से बंधे एक युवक के छोटे भाई ने पटेहरा पुलिस के पास गुहार लगाते पहुंचा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों की जान बच पाई. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया. वीडियो में आरोपित पीटते हुए और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने कल्लू उर्फ सुरेश निवासी सुगापांख की तहरीर पर राहुल पंडित, प्रदीप कुमार व राकेश को पकड़ लिया और उनके विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर 151 में चालान कर दिया. मडि़हान तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तो तीनों को जमानत भी मिल गई. इस संबंध में सीओ नक्सल अमर बहादुर ने बताया कि तीन युवकों का चालान किया गया है. पीडि़त युवकोंं को उनके घर भेज दिया गया है.

2024-06-28T18:54:21Z dg43tfdfdgfd