MPSOS RUK JANA NAHI RESULT 2024: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रुक जाना नहीं रिजल्ट

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/July/372024/Article-In-Hindi--Team-(23)-compressed.jpg" width="1200" height="675" />

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल जल्द ही रुक जाना नहीं परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे mpsosresults.in पर जारी होंगे. एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन 20 मई से 6 जून तक किया गया था.राज्य में 2 लाख 55 हजार विद्यार्थी MPSOS की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें रूक जाना नहीं में दो लाख 42 हजार, आ लौट चलें में 11 हजार,ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नौ हजार,उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई थी, 12वीं की परीक्षा 8 से 11 बजे तक और 10वीं की दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हुई थी।  

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024 डाउनलोड लिंक 

जो उम्मीदवार एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे वे एमपी एसओएस की ऑफिसियल वेबसाइट से या इस पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

MP Open School Ruk Jana Nahi Result 2024 के लिए यहाँ क्लिक करें 

MP Ruk Jana Nahi Result 2024 कैसे चेक करें ?

MPSOS RJN कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ, हमने रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024 10वीं, 12वीं डाउनलोड करने के लिए कुछ सरल चरण दिए हैं:

स्टेप-1:  आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएँ।

स्टेप-2: होमपेज पर, ‘रिजल्ट/माइग्रेशन’ पर क्लिक करें

स्टेप-3: अगले पेज पर, ‘"RUK जाना नहीं" योजना परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं’ पर क्लिक करें

स्टेप-4: परीक्षा का चयन करें, रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें।

स्टेप-5:अब, लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-6:ऑनलाइन RUK जाना नहीं मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

2024-07-03T08:07:56Z dg43tfdfdgfd