FMGE EXAM 2024: एफएमजीई एग्जाम पेपर लीक पर आया NBEMS का जवाब, यहां भी लागू हुआ नीट पीजी का सिस्टम?

NBEMS, FMGE News in Hindi: नीट यूजी और नीट पीजी के बाद अब एक और मेडिकल एग्जाम विवादों के घेरे में आ रहा है। इसका नाम है एफएमजीई। FMGE Full Form है- फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम। बीते दिनों ये एफएमजीई एग्जाम 2024 का पेपर लीक होने की खबरें आने लगीं। टेलीग्राम पर FMGE Paper बेचे जाने के मामले सामने आए। केरल में एक ग्रुप के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया है। इस पूरे प्रकरण के बीच अब परीक्षा कराने वाली एजेंसी National Board of Examination (एनबीईएमएस) ने परीक्षा (6 जुलाई) से कुछ घंटे पहले, शुक्रवार 5 जुलाई को एक नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने एफएमजीई एग्जाम क्वेश्चन पेपर 2024 के संबंध में कुछ बेहद जरूरी बातें बताई हैं। इसके अलावा कुछ जरूरी सलाह और चेतावनी भी दी है। कुल 4 प्वाइंट्स हैं। आप भी जरूर पढ़ लें।

FMGE Exam Latest News: अभी सेट नहीं हुआ पेपर?

  • एफएमजीई जून 2024 एग्जाम शनिवार, 6 जुलाई को है। पता चला है कि कुछ लोग FMGE कैंडिडेट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ठगने की कोशिश कर रहे हैं। ये धूर्त लोग दावा कर रहे हैं कि इनके पास FMGE Exam Paper 2024 है और ये पैसे लेकर अभ्यर्थियों को वे प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा सकते हैं।
  • हमें ये भी जानकारी मिली है कि फर्जवाड़ा करने वाले ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ केरल पुलिस ने केस दर्ज किया है, जो एफएमजीई एस्पिरेंट्स को ठगने की कोशिश में लगे थे।
  • हम ये बताना चाहते हैं, कि 6 जुलाई को होने जा रह Foreign Medical Graduate Exam का क्वेश्चन पेपर अभी तैयार किया ही जा रहा है। इस नोटिस के जरिए आवेदकों को ये सूचना दी जा रही है कि ऐसे किसी ठग की बातों में न आएं।
  • अभ्यर्थियों को ये भी सलाह दी जाती है कि डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरीके से अगर कोई उम्मीदवार ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उसपर एक्शन लेगा।

NEET PG की तर्ज पर सेट हो रहा पेपर?

जैसा कि शुक्रवार को जारी नोटिस में NBE ने बताया कि एफएमजीई का पेपर अभी सेट हो रहा है। यानी परीक्षा से कुछ घंटे पहले तक भी पेपर तैयार नहीं है। तो क्या हाल में नीट पीजी एग्जाम सिस्टम में हुए बदलाव की तर्ज पर ही एफएमजीई पेपर भी सेट हो रहा है? यानी परीक्षा से कुछ घंटे पहले। क्योंकि दो दिन पहले ही ये खबर आई थी कि NEET PG Question Paper एग्जाम के दिन ही कुछ घंटे पहले सेट किया जाएगा। पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-05T11:27:26Z dg43tfdfdgfd