IAS OFFICERS TRANSFER LIST: अब CM भजनलाल शर्मा के ऑफिस का पूरा काम देखेगा ये अफसर, देखें राजस्थान के अफसरों की पूरी तबादला सूची

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। कार्मिक विभाग ने 6 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में सबसे चर्चित नाम प्रकाश चंद्र शर्मा है जिन्हें मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लगाया गया है। प्रकाश चंद्र शर्मा आरएएस से प्रमोट होकर आईएएस बने हैं। उन्हें वर्ष 2010 का कैडर मिला है। प्रकाश चंद्र के अलावा इस ट्रांसफर लिस्ट में बड़ा नाम सीनियर आईएएस प्रवीण गुप्ता का है जो लंबे समय मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे हैं। हाल ही में नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिम्मा सौंपा था। अब प्रवीण गुप्ता को सार्वजनिक निर्माण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी के विभाग का कामकाज देखेंगे प्रवीण गुप्ता

1969 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता अब डिप्टी सीएम दिया कुमारी का विभाग संभालेंगे। पिछले चार साल से मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को अब सार्वजनिक निर्माण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। यह विभाग डिप्टी सीएम दिया कुमारी के अधीन है। दिया कुमारी के पास पीडब्ल्यूडी के अलावा वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग का दायित्व भी है।

राजे का कार्यकाल में भी सीएमओ में थे प्रकाश शर्मा

जयपुर के रहने वाले आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा को सीएम भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकारी लगाया गया है। प्रकाश शर्मा वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के कार्यालय में उन्हें काम करने का पांच साल का अनुभव है। राजे के अधीन कार्य कर चुके प्रकाश शर्मा अब भजनलाल शर्मा के दफ्तर का पूरा कामकाज संभालेंगे।

पूरी तबादला सूची यहां पढ़ें

क्र.सं.नामबैचनियुक्ति
1संदीप वर्मा(1993 बैच)अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राज्य भंडारण निगम
2प्रवीण गुप्ता(1995 बैच)प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग
3नवीन महाजन(1997 बैच)मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पदेन शासन सचिव, निर्वाचन विभाग
4रोहित गुप्ता(2006 बैच)आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो
5प्रकाश चंद्र शर्मा(2010 बैच)विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री
6हिमांशु गुप्ता(2012 बैच)प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रुडा) जयपुर

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-02T10:27:43Z dg43tfdfdgfd