EDUCATION NEWS: पीपीयू में तीसरा मेधा सूची से आज तक होगा नामांकन

पटना ब्‍यूरो। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तीसरा मेधा सूची से नामांकन सोमवार तक होगा. इससे पटना एवं नालंदा जिला के अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकते है. दूसरी सूची से 55 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. तीसरा सूची से हुए नामांकन का वैलीडेशन मंगलवार को होगा. इसके बाद खाली सीटों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इसके बाद एक और मेधा सूची विश्वविद्यालय से जारी करने पर विचार किया जा सकता है. ऐसा नहीं होने पर सीधे स्पाट राउंड के लिए भी सीटों को खोला जा सकता है. मामले को लेकर मंगलवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगा. बताया गया कि राजधानी के प्रमुख कालेजों में दूसरी मेधा सूची 85 प्रतिशत सीट फुल हो गए है. इसमें एएन कालेज, कालेज ऑफ कामर्स, आर्टस एंड साइंस, जेडी वीमेंस कालेज, टीपीएस कॉलेज में नामांकन के लिए करीब 90 प्रतिशत सीटें भर गई है. इसके अतिरिक्त बीडी कॉलेज, आरकेडी महाविद्यालय, श्रीअरविंद महिला कालेज, जीजीएस कॉलेज पटना सिटी, बीएस कॉलेज दानापुर, महिला कॉलेज खगौल में भी 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गई है.

विद्यार्थी अपने सुविधा के अनुसार कराएं नामांकन

डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि स्लाइडअप की सुविधा खत्म हो गई, ऐसे में विद्यार्थी को अपने नजदीकी या आवंटित कालेजों में नामांकन ले लेनी चाहिए. वैसे चौथे राउंड को लेकर विचार किया जा रहा है, ऐसा नहीं होने पर सीधे स्पाट राउंड के लिए भी सीटों को खोला जा सकता है.

चार जुलाई से आरंभ हो जाएंगी कक्षाएं

नामांकन कालेजों में चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही अगले महीने में विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. साथ ही मीड सेमेस्टर परीक्षा भी ली जाएगी.

कार्यक्रम

तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : एक जुलाई

तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलीडेशन : दो जुलाई

कक्षा आरंभ : चार जुलाई

2024-06-30T15:31:51Z dg43tfdfdgfd