BIHAR TEACHER NEWS: बिहार के इस जिले में 37 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, क्या है कारण?

Appointment of 37 Teachers Canceled in Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में 37 शिक्षकों की नौकरी चली गई है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से सोमवार (01 जुलाई) को आदेश जारी हुआ है. 37 शिक्षकों में रफीगंज प्रखंड में पदस्थापित 5, औरंगाबाद अनुमंडल में पदस्थापित 6, बारुण प्रखंड में पदस्थापित 2, ओबरा प्रखंड में पदस्थापित 3, कुटुंबा प्रखंड में पदस्थापित 4, देव प्रखंड में पदस्थापित 4, दाउदनगर अनुमंडल में पदस्थापित 2, नबीनगर प्रखंड में पदस्थापित 6, मदनपुर प्रखंड में पदस्थापित 3 एवं हसपुरा और गोह प्रखंड में पदस्थापित एक-एक शिक्षक शामिल हैं. ये सभी कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक हैं.

जारी पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त सभी विद्यालय अध्यापकों की शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्राप्तांक 60% से कम रहने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. यह भी कहा गया है किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के निवासियों को ही देय है.

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: बेउर जेल में पूछताछ खत्म, रिमांड पर लिए गए आरोपियों से CBI का सवाल-जवाब जारी, क्या कुछ पूछे गए? जानें

2024-07-02T09:55:58Z dg43tfdfdgfd