AMBIKAPUR NEWS : समझाइश से नाराज युवकों ने पुलिसकर्मी के घर घुसकर मचाया उत्पात

नईदुनिया न्यूज, बिश्रामपुर: जिले में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है कि वे पुलिस के घर मे घुसकर उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई करने से भी गुरेज नही कर रहे है। ऐसा ही मामला सोमवार की रात को बिश्रामपुर थाना इलाके में घटित हुआ। दतिमा चौक में बर्थडे मना रहे युवकों को हुड़दंग मचाने और आवागमन बाधित करने से रोकने पर दर्जन भर युवकों ने प्रधान आरक्षक का पीछा करते हुए उसके घर मे घुसकर जमकर हंगामा मचाते हुए धक्कामुक्की की। पुलिस ने दर्जन भर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो अपचारी किशोर समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

बता दें कि करंजी चौकी इलाके के ग्राम दतिमा निवासी विकेश राजवाड़े का जन्मदिन था। उसके साथी सोमवार की रात को बिश्रामपुर भटगाँव मार्ग पर दतिमा चौक में उसका बर्थडे मनाते हुए सड़क में हुड़दंग मचा रहे थे। इससे आवागमन भी बाधित हो रहा था। सड़क पर ही वे आतिशबाजी भी कर रहे थे। उसी दौरान पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे करंजी चौकी के प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह एक आरक्षक के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने युवकों को हुड़दंग और आवागमन बाधित करने से मना किया। इस बात से नाराज युवकों का झुंड शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस कर्मियों से विवाद करने लगा। प्रधान आरक्षक ने चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता को तत्काल वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अन्य लोगों की समझाइश के बाद युवक शांत हो गए।

पहले पीछा, फिर घर मे घुसकर धक्कामुक्की

मामला शांत होने के बाद प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह आवश्यक डाक लेकर बिश्रामपुर थाने के लिए निकले। इस पर भूषण बघेल व उसके दर्जन भर साथियों ने प्रधान आरक्षक का पीछा किया और नगर के आरटीआई कालोनी के समीप उसे रोककर उसके साथ विवाद किया। फिर युवकों का गिरोह केशवनगर ग्राम स्थित प्रधान आरक्षक के घर पहुंच गया और दरवाजा में लात मारते हुए हाथ मे डंडा, रॉड लेकर घर मे घुसे युवकों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रधान आरक्षक के साथ धक्कामुक्की कर दहशत का माहौल निर्मित किया। इसी दौरान पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कुछ आरोपित मौका देखकर भागने में सफल रहे, तो कुछ आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

घटना में शामिल पांच आरोपित फरार

पीड़ित प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने 12 आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351 (2), 126 (2), 115 (2), 221, 132, 191 (2), 331 (6) के तहत अपराध दर्ज कर दो अपचारी किशोर समेत सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ने वालो में ग्राम दतिमा निवासी मुख्य आरोपित भूषण बघेल पिता दरोगी राम 29 वर्ष, नंद गोपाल पिता बिजेश्वर राजवाड़े 23 वर्ष, विकेश राजवाड़े पिता खिलानंद राजवाड़े 21 वर्ष, ललित राजवाड़े पिता दिगंबर राजवाड़े 22 वर्ष समेत दो अपचारी बालक शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डंडा, राड समेत एक स्कूटी व दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वहीं घटना के बाद से फरार ग्राम दतिमा के टेमसाय पिता डिगनाथ राजवाड़े समेत ग्राम बतरा के दिगंबर राजवाडे, श्यामनगर के द्रोणाचार्य राजवाडे व कमलापुर के राहुल राजवाड़े ललित राजवाड़े की पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में विश्रामपुर थाना अलरिक लकड़ा, करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता सक्रिय रहे।

2024-07-02T18:31:38Z dg43tfdfdgfd