AGRA NEWS: जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा आगरा

आगरा. सुमेरपुर राजस्थान से श्रीजी सनातन सेवा संस्थान द्वारा अयोध्या जा रही विशाल अयोध्या यात्रा का शुक्रवार को गुरु का ताल के पास स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान श्री रामरथ का बाबा मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेश पुरी के द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद भव्य आरती की गई. इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने हनुमान गदा का पूजन करने के पश्चात कहा कि यह यात्रा लोक कल्याण के उद्देश्य से हो रही है मैं कामना करती हूँ इसके सभी मनोरथ सिद्ध हों.

ऐसे आयोजन हमें संस्कृति से जोड़ते हैं

यात्रा के आगरा पड़ाव के स्वागताध्यक्ष पूरन डावर ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ते हैं. यात्रा में शामिल सभी भगवान श्री राम के भक्तों का मैं स्वागत करता हूँ. यात्रा का नेतृत्व कर रहीं आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के आध्यत्मिक महत्त्व पर प्रकाश डाला. आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने श्री राम रथ में विराजमान पंचधातु से निर्मित 1100 किलो के विशाल राम धनुष एवं 1600 किलो हनुमान गदा के आध्यत्मिक महत्व पर प्रकाश डाला.

इनका मिला विशेष सहयोग

यात्रा संयोजक नरपत परिहार ने कहा इस विशाल यात्रा में सूरजपाल सिंह, पं. रमेश दवे, महेंद्र दवे, बिशन सिंह देवड़ा का विशेष सहयोग मिल रहा है. मातृशक्ति उषा सोनी, दुर्गा गेहलोत, सरस्वती सोनी, ओमबाला परमार, कृष्णा सोनी, पायल सोनी की भी भूमिका अहम है. यात्रा स्वागत में व्यवस्थाएं इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन संस्कृति के अजय शर्मा, कन्वीनर ब्रजेश शर्मा एवं अविनाश वर्मा ने संभालीं.

इस मौके पर रहे मौजूद

स्वागत समिति के राजीव वासन, अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, गजल गायक सुधीर नारायण, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन आगरी, पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, भाजपा नेता श्याम भदौरिया, व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, डीजीसी अशोक चौबे, समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल, डॉ. कैलाश चंद्र सारस्वत, डॉ. पंकज नगाइच, संजय गोयल, शकुन बंसल, हरी नारायण चतुर्वेदी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

2024-06-15T14:45:30Z dg43tfdfdgfd