AGNIVEER RECRUITMENT RALLY: युवाओं को अग्निवीर जवान बनने के लिए अयोध्या में आखिरी मौका

Agniveer Recruitment Rally: एआरओ अमेठी के अंदर आने वाले 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून 2024 से शुरू हो चुकी है। इनमें अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जैसे जिले शामिल हैं। आज इसका आखिरी दिन है। 

24 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, लखनऊ के तत्वावधान में अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में सेना अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रैली ग्राउंड तैयार था। 

अग्निवीर भर्ती रैली का आज आखिरी दिन

बता दें कि ये भर्ती रैली अयोध्या के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार के साथ साथ, स्थानीय सैन्य प्राधिकरण, ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह और नागरिक प्रशासन के सक्रिय सहयोग से आयोजित की गई थी। यहां इस बात पर जोर दिया गया कि कोई भी उम्मीदवार किसी भी दलाल का शिकार न बनें।

अग्निवीर भर्ती रैली में क्या-क्या हुआ?

इस रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) हुआ था जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल था। टेस्ट में सफल होने वाले सभी लोग शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए आगे आए जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती के विस्तार को मापना शामिल था। इसे पास करने वाले सभी लोग दस्तावेजीकरण के लिए आगे आए और जिनके दस्तावेज सही पाए गए, वे मेडिकल जांच के लिए बुलाए गए। 13 जिलों के अभ्यर्थी नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार भाग लिए-

(i) 24 जून 2024 - एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) की श्रेणी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर।

(ii) 25 जून 2024 - एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी की श्रेणी यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर।

(iii) 26 जून 2024 - अम्बेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(iv) 27 जून 2024-कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(v) 28 जून 2024 - सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(vi) 29 जून 2024 - प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(vii) 30 जून 2024 - अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी।

(viii) 01 और 02 जुलाई 2024 - मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित दिन।

जैसा कि रैली अधिसूचना में बताया गया था कि सभी प्रतिभागियों को रैली नोटिफिकेशन में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज साथ लाना आवश्यक था। कार्यवाही सुबह 02:30 बजे मैदान में प्रवेश के साथ शुरू थी।

ये भी पढ़ेंः थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, चीन के उड़ जाएंगे होश, भारत ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक विस्फोटक SEBEX 2

2024-07-02T09:09:34Z dg43tfdfdgfd