ADMINISTRATION ACTION IN GWALIOR: किरकिरी हुई तो पकड़ा माफिया, सड़कों पर उतरा प्रशासन

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। मुरार इलाके के बड़ा गांव हाइवे पर अवैध ढंग से रेत भरा बड़ा डंपर लेकर जा रहे रेत माफिया किरकिरी होते ही पकड़ लिया गया। वहीं इस घटना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की नींद टूटी तो गुरूवार को दोनों सड़कों पर उतर गए। जिस क्षेत्र में वारदात हुई थी वहीं जिला प्रशासन ने रेत व पत्थर के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया।

जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त 7 ट्रक जब्त किए हैं। साथ ही गिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक टीम द्वारा जब्त किया गया। इसके अलावा शहर में तीन स्थानों पर औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से भण्डारित लगभग 420 घन मीटर रेत जब्त किया है। रेत के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम सहित अन्य प्रविधानों के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि दो रोज पहले बड़ागांव पुल व बिजौली रोड पर खनिज विभाग की चेकिंग चल रही थी यहां से रेत भरा बड़ा डंपर गुजरा और उसे रोका तो वह नहीं रूका। इसके बाद टीम पीछे लग गई और कुछ दूर जाकर डंपर चालक ने डंपर रोड पर खाली कर दिया। चालक ने डंपर मालिक कान्हा यादव को फोन लगा दिया तो वह साथियों के साथ मौके पर आ गया। यहां गोली चलाने की धमकी दी और लोहे की राड लेकर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद डंपर लेकर चालक फरार हो गया और खनिज विभाग के अधिकारी देखते रह गए।

मुरार थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया। गुरूवार शाम मुरार पुलिस ने आरोपित कान्हा को मुरार क्षेत्र से पकड़ लिया। वहीं मुहिम के तहत जिला प्रशासन की टीम ने दीनदयालनगर व बड़ागांव क्षेत्र में तीन स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त करने की कार्रवाई की। इसी दौरान विभिन्न स्थानों से रेत के अवैध परिवहन में संलग्न मिले 7 ट्रक व एक ट्रक गिट्टी का जब्त किया।

जब्त किए गए ट्रक संबंधित थानों में पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को कार्रवाई के लिये गई टीम में एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह,एसडीएम मुरार अशोक चौहान, एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी तथा जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया व पुलिस अधिकारी शामिल थे।

2024-06-28T04:13:11Z dg43tfdfdgfd