AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 23 मई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को नई दिल्ली में 'विकसित भारत@2047' विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लेते हुए 26/11 के आतंकवादी हमले और उरी तथा पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत की प्रतिक्रिया की तुलना की. वहीं, शाहरुख खान डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्हें केडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जूही चावला हसबैंड जय मेहता के साथ शाहरुख से मिलने अस्पताल पहुंची थीं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि किंग खान की तबीयत कैसी है. पढ़िए, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 'जिन लोगों को मैसेज देने का मकसद था, उम्मीद है उन्हें मिल गया होगा', उरी-पुलवामा हमले को लेकर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'मुंबई में 26/11 पर हमारी प्रतिक्रिया को देखें और उरी और बालाकोट पर हमारी प्रतिक्रिया को देखें तो चीजें साफ हो जाएंगी.

2. कैसी है शाहरुख खान की तबीयत? जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- IPL के फिनाले में होंगे शामिल

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर फैन्स बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. शाहरुख को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें केडी अस्पताल में एडमिट कराया गया.

3. Dinesh Karthik IPL Retirement: थम गया द‍िनेश कार्तिक का सफर, आईपीएल से ल‍िया संन्यास? कोहली ने गले लगाया, धोनी से इस मामले में थे सीन‍ियर

द‍िनेश कार्तिक यानी डीके (DK) ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का फैसला किया है. हालांकि द‍िनेश कार्तिक की ओर से इस बात का ऐलान नहीं हुआ. पर लाइव टीवी प्रसारण के दौरान इस बात की जानकारी दी गई कि द‍िनेश कार्तिक ने IPL के सफर को विराम दे दिया है. 

4. पुणे पोर्श कांड के बाद एक्शन में कानपुर पुलिस, 2 बच्चों की जान लेने वाले नाबालिग को 6 महीने बाद किया अरेस्ट

पुणे पोर्श कांड के बाद यूपी की कानपुर पुलिस भी एक्शन में आई है. यहां एक नाबालिग ने पिछले साल अक्टूबर में दो बच्चों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की जांच भी हुई, लेकिन समझौते के बाद नाबालिग को छोड़ दिया गया. 

5. ऋषिकेश AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में चारों तरफ लेटे मरीजों के बीच में घुसा दी पुलिस जीप, सिक्योरिटी गार्ड हटाते रहे स्ट्रेचर, Video

ऋषिकेश AIIMS का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कार लेकर मरीजों के बीच इमरजेंसी वार्ड में घुस गई. दरअसल, यहां महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के बाद हंगामा हो गया. 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-05-23T04:03:02Z dg43tfdfdgfd