AAJ KI TAZA KHABAR: पढ़ें 16 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ी आतंकी घटनाओं और अमरनाथ सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े तमाम शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे. गोरखपुर में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच मुलाकात हो सकती है.  दिल्ली में जारी जल संकट के बीच आज जहां बीजेपी प्रदर्शन करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात करेंगे. पुणे पोर्श कांड में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं. पता चला है कि नियमों को ताक पर रखकर आनन-फानन में जमानत दी गई. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें.

जम्मू रीजन से आतंकियों के सफाये पर बिग प्लान... अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग, NSA डोभाल और RAW चीफ भी होंगे शामिल

 

जम्मू रीजन में हाल के दिनों में हुई आतंक की घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.सुबह 11 बजे नार्थ ब्लॉक में होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, NSA अजीत डोभाल, गृह सचिव, IB चीफ़, रॉ चीफ, NIA के DG, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे.

गोरखपुर में हैं CM योगी और मोहन भागवत, कल तीन बार टली मुलाकात.... क्या आज होगी मीटिंग?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों के शिविर में भाग ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में लगे झटके को देखते हुए भागवत और आदित्यनाथ के बीच मुलाकात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.

Delhi Water Crisis: AAP विधायक आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से करेंगे मुलाकात

 

दिल्ली में चल रहे जल संकट के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक आज सुबह 9:30 बजे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. उधर, दिल्ली को जल संकट से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश अब दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी देने के लिए तैयार हो गया है.दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि हिमाचल प्रदेश ने अपर यमुना रिवर बोर्ड में यह स्पष्ट किया है कि हिमाचल के एलोकेशन में से गर्मियों के मौसम में उनके पास 137 क्यूसेक पानी का वो इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश ये पानी देने को तैयार है. लेकिन अपर यमुना रिवर बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश से कुछ कागजात और कैलकुलेशन मांगे हैं.'

पुणे पोर्श कांड: नियमों को ताक पर रखा, आनन-फानन में दी जमानत... जांच रिपोर्ट में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को लेकर बड़े खुलासे

 पुणे पोर्श हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी को दी गई जमानत के संबंध में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के दो सदस्यों के आचरण की जांच के लिए गठित एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में प्रक्रियात्मक खामियां, नियमों और मानदंडों का उल्लंघन पाया है. गत 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में बाइक सवार एक लड़के और लड़की की उस वक्त मौत हो गई थी, जब उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी. वे दोनों आईटी प्रोफेशनल थे और पुणे स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे. कार कथित तौर पर एक नाबालिग नशे की हालत में चला रहा था.

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा आज, पवित्र नदी में नहीं कर पाए स्नान तो जरूर करें ये एक काम

हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए भागीरथ इसी दिन गंगा को धरती पर लेकर आए थे. तभी से गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा और इसमें आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा चली आ रही है. ऐसा करने से भक्तगणों का उद्धार हो जाता है. गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना और दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. यदि गंगा दशहरा पर आप पवित्र नदी में आस्था की डुबकी लेने में असमर्थ हैं तो अपने घर पर एक छोटा सा उपाय जरूर कर लें.

 

Watch Live TV in Hindi

Watch Live TV in English

2024-06-16T03:35:40Z dg43tfdfdgfd