RRC GORAKHPUR BHARTI 2024: आरआरसी गोरखपुर में अपरेंटिस के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन?

रेलवे अपरेंटिस पदों के मौके का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे  RRC गोरखपुर की ओर से कई पदों पर भर्ती निकासी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इनमें फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मशीनिस्ट, बढ़ई, टर्नर आदि रिक्त पदों पर वैकेंसी आई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in और apprentice.rrcner.net पर जाकर कर सकते हैं। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 जुलाई 2024 तक इन पदों के लिए एपलिकेशन भर सकते हैं। आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण की जानकारी आपको इसी आर्टिकल में नीचे बताई गई है। 

शैक्षिक योग्यता (Railway RRC Gorakhpur Recruitment 2024 Eligibility)

RRC गोरखपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 की नोटिस के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, कैंडिडेट को पदों से सम्बन्धित ट्रेड में ITI किया होना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें, इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 1104 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।

आयु सीमा (Railway RRC Gorakhpur Recruitment 2024 Age Limitation)

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना जारी होने की तिथि यानी 12 जून 2024 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- बीएसएफ-एसएसबी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? (Railway RRC Gorakhpur Recruitment 2024 Application Form)

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • इसके होमपेज पर आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • यहां से आवश्यक विवरण प्रदान करें।
  • इस तरह आवेदन पत्र की सारी डिटेल भरें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • फॉर्म भरने के बाद आखिर में पेमेंट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। 

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली भर्ती, उम्र, योग्यता और फीस के साथ जानें कैसे करें अप्लाई?

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस 2024 आवेदन शुल्क (Railway RRC Gorakhpur Recruitment 2024 Application Fees)

अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला अभ्यर्थियों को इसके लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप यहां से  RRC गोरखपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 पर क्लिक करके ऑफिशियल डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना है करियर तो कॉलेज चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

2024-06-16T03:52:24Z dg43tfdfdgfd