फ्री में करें BTECH, MCA और MBA समेत ये कोर्स, AKTU दे रहा एडमिशन

AKTU Admission 2024 : अभी देश की यूनिर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं. बीटेक, एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स की महंगी फीस से कई छात्र परेशान हैं. महंगी फीस उनके सपनों के बीच बाधा बनकर खड़ी है. महंगी फीस की वजह से पढ़ाई न कर पाने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) और इससे संबद्ध कॉलेजों ने गरीब छात्रों को फ्री में एडमिशन देने का फैसला किया है. एकेटीयू ट्यूशन फीस माफी योजना के तहत 2.5 लाख रुपये तक की पारिवारिक आय वाले छात्रों को मुफ्त एडमिशन दिया जाएगा.

एकेटीयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है.

किन कोर्स में फ्री में मिलेगा एडमिशन?

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में फ्री एडमिशन के लिए सालाना पारिवारिक आय अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए. ट्यूशन फीस माफी के लिए एडमिशन के समय आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इसके तहत BTech, BHMCT, BFAD, BFA, Bachelor in Design, B.Pharma, MBA और MCA व अन्य कोर्सों में एडमिशन दिया जाएगा.

कितनी सीटों पर फ्री में होगा एडमिशन?

इस योजना के तहत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में एडमिशन मौजूदा सीटों में से 5 फीसदी पर होगा. यानी पांच फीसदी सीटों पर फ्री में एडमिशन होगा. इसके बारे में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडे ने बताया कि इस योजना के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.

ये भी पढ़ें 

ये है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, डीयू को भी छोड़ दिया पीछे, देखिए पूरी लिस्ट

2024-06-30T10:37:14Z dg43tfdfdgfd