NEET PG EXAM DATE 2024: नीट पीजी परीक्षा 2024 की नई तारीख इस दिन होगी जारी, NBE के अध्यक्ष ने किया कंफर्म

नीट पीजी परीक्षा 2024 की नई तारीख का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने कहा है कि नई तारीख का ऐलान अगले हफ्ते में किया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत एनबीई अध्यक्ष ने कहा है, “नीट पीजी की तारीख अगले वीकेंड से पहले कर दी जाएगी।” बता दें कि नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन कुछ घंटे पहले ही 22 जून को इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

अगले 2 महीने में पूरी हो जाएगी परीक्षा की प्रक्रिया

एनबीई अध्यक्ष अभिजात सेठ ने कहा है कि नीट पीजी की नई तारीख को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के साथ एक योजना पर विचार विमर्श किया गया जिसके बाद वहां से मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। वहां से मंजूरी आते ही नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अगले दो महीने में पूरी कर ली जाएगी।

क्यों स्थगित हुई थी नीट पीजी परीक्षा?

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा को कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दिया गया था। 23 जून को यह पेपर होना था और 22 जून को सरकार की ओर से इसे स्थगित करने की घोषणा हो गई थी। परीक्षा स्थगित करने की वजह पर बात करते हुए अभिजात सेठ ने कहा कि इस एग्जाम को पेपर लीक या किसी अन्य तरह के मुद्दे की वजह से स्थगित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा स्थगित इसलिए की गई थी क्योंकि शिक्षा मंत्रालय पूरी मजबूती के साथ इस परीक्षा को आयोजित कराना चाहता था, किसी भी कीमत पर हम प्रक्रिया को कमजोर नहीं होने देना चाहते थे।”

नीट पीजी लीक संभव नहीं- एनबीई प्रमुख

एनबीई प्रमुख ने कहा कि एनटीए ने पहले ही कई परीक्षाएं रद्द कर दी थी इसलिए यह एग्जाम अत्यधिक संवेदनशील था। अभिजात सेठ ने कहा, “नीट पीजी पेपर लीक संभव नहीं है, क्योंकि हमारी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) प्रारूप में आयोजित होनी थी। जिसका अर्थ है कि सब कुछ ऑनलाइन था। प्रश्न पत्र कहीं प्रिंट ही नहीं होते तो लीक का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि फिर भी कुछ शरारती तत्व ऐसे हैं जो तनावपूर्ण स्थिति का फायदा उठा सकते थे और छात्रों को एक निश्चित राशि की मांग करके पास कराने की बात कर सकते थे।

2024-06-29T18:19:48Z dg43tfdfdgfd