PM MODI SPEECH: लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन, विपक्ष को दिखाया आइना; कहा- झूठ फैलाने के बाद भी वो हार गए

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर बरसते दिखे। पीएम मोदी ने एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात की।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के भाषण की वो 10 बड़ी बातें, जिससे सदन में कभी मचा हंगामा तो कभी स्पीकर ने पढ़ाया नियमों का पाठ

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब दिए। पीएम मोदी ने कहा कि लगातार झूठ बोलने के बाद भी उन्हें पराजय मिली है। नरेंद्र मोदी ने कहा- "दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं। लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा।"

राहुल गांधी ने लगाए थे गंभीर आरोप

पीएम मोदी के संबोधन से एक दिन पहले लोकसभा मे विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उनके हिंदू वाले बयान पर जबरदस्त हंगामा हुआ था। जिसके बाद उनके भाषण के कुछ अंश को स्पीकर ओम बिरला ने रिकॉर्ड से हटाने के निर्देश दिए थे।

2024-07-02T11:09:47Z dg43tfdfdgfd