CUET RESULT 2024 DATE: कब तक आएगा सीयूईटी का रिजल्ट? डेट को लेकर UGC ने दिया अपडेट

CUET UG Result Date 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), CUET-UG का रिजल्ट घोषित करने में देरी कर रही है, जिससे 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले प्रभावित हो रहे हैं। पेपर लीक और परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच, UGC जल्द ही आधिकारिक रिजल्ट डेट (CUET UG official result date) बताएगा, ताकि छात्रों की चिंता कम हो सके। दिल्ली से खबर है कि NTA, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) का परिणाम जल्द ही घोषित करने के लिए काम कर रही है और जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी। यह बात विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सोमवार को कही। NTA ने तय समय पर रिजल्ट घोषित नहीं किया।

NTA की सूचना के अनुसार, CUET-UG के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाने थे। लेकिन, 30 जून को रिजल्ट घोषित नहीं किए गए। NTA की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। CUET UG के रिजल्ट के बारे में पूछे जाने पर, UGC प्रमुख एम जगदीश कुमार ने कहा, 'NTA इस पर काम कर रही है और जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा करेगी।'

NEET और UGC NET का असर CUET पर:

CUET-UG, 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा है। इस साल की परीक्षा 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की गई थी। NTA, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से CUET-UG आयोजित करता है। NEET-UG और UGC-NET में पेपर लीक के आरोपों के बीच, इस विवाद का असर CUET-UG समेत कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ा है।

रिजल्ट में देरी से कई विश्वविद्यालयों में दाखिले भी प्रभावित होंगे। NEET-UG और पीएचडी प्रवेश परीक्षा NET में अनियमितताओं के हालिया आरोपों के बाद NTA जांच के घेरे में है।

इसके जवाब में, केंद्र ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक पैनल का गठन किया है कि NTA पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष तरीके से परीक्षाएं आयोजित करे। UGC-NET परीक्षा रद्द होने और अन्य परीक्षाओं के स्थगित होने से उन छात्रों में अनिश्चितता और चिंता पैदा हो गई, जिन्होंने काफी तैयारी की थी।

छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद:

NTA की ओर से नई डेट्स की घोषणा से इन छात्रों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। NTA ने UGC NET, NCET और ज्वाइंट CSIR-UGC NET के लिए नई तारीखें जारी की हैं, ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी। NTA CUET UG 2024 आंसर की भी जल्द ही exams.nta.ac.in पर जारी होगी और रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-07-02T11:21:07Z dg43tfdfdgfd