PATNA NEWS 200 कपड़े के बैग वितरित किए गए

पटना ब्‍यूरो। इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्र दिवस पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 200 कपड़े के बैग कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं के बीच बांटे गए. मौके पर अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने बताया कि प्लास्टिक के बैग से बहुत ही अधिक नुकसान होता है. हर साल प्लास्टिक की थैलियों से पूरे विश्व में करीब एक लाख से अधिक जीवों की मौत होती है.मौके पर महिला अध्यक्ष डॉक्टर गीता जैन ने कहा की प्लास्टिक के बैग से बहुत अधिक नुकसान होता है. प्लास्टिक के बैग के विघटन में 2000 साल से अधिक समय लग जाता है. प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है।. अत: हमें अधिक से अधिक कपड़े का बैग प्रयोग करना चाहिए. डॉ गीता जैन ने महिलाओं को कपड़े का बैग वितरित करते हुए कहा कि आप जब भी बाजार जाएं अपने साथ कपड़े का बैग लेकर जाएं और उसी में सामान लाएं. इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है. कपड़े के बैग वितरण में हनी अग्रवाल, ज्योति बंसल, बबीता, सुविधा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनीता कृष्णा, अनीता गुप्ता, निधि अग्रवाल, आकृति अग्रवाल, नीता गोयल सहित अन्य सदस्याएं लगी हुई थीं.

2024-07-03T14:13:26Z dg43tfdfdgfd