भोले बाबा नारायण साकार हरि फरार, फोन भी बंद, आयोजकों के खिलाफ FIR

हाथरस/एटा. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हादसे के बाद से भोले बाबा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बाबा नारायण हरि का फोन भी बंद आ रहा है. माना जा रहा है कि बाबा हाथरस सीमा से बाहर है. सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे. हाथरस डीएम आशीष कुमार के मुताबिक, सिकंदराराऊ में ‘भोले बाबा’ का समागम हो रहा था और जब समागम का अंत हो रहा था तब उमस काफी थी, ऐसे में लोगों के बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई. सत्संग की अनुमति एसडीएम ने दी थी. सत्संग में करीब 50 हजार लोग जमा हुए थे. 50 हजार की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 72 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई थी.

2024-07-02T15:05:13Z dg43tfdfdgfd