राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी कराना है अनिवार्य, चूके तो रहना पड़ जाएगा वंचित

पटना. 30 जून की निर्धारित तिथि तक राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं कराने वाले सूबे के 65 लाख लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अब राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी कराने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. बता दें कि ये तिथि पहले 16 से 30 जून तक बढ़ाई गई थी. इसके बाद 02 दिनों तक तिथि नहीं बढ़ाने से ई-केवाईसी नहीं करने वाले लाभुकों की परेशानी बढ़ गई थी. मालूम हो कि अबतक सूबे के भी 65 लाख लाभुकों ने अपने राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी नहीं कराया है.

ई-केवाईसी नहीं कराने पर डिलीट हो जाएगा नाम

राज्य के कुल 8.39 करोड़ राशन कार्ड धारकों में 07.84 करोड़ राशन कार्डधारकों ने 30 जून तक आधार से ई-केवाईसी कराया है. वहीं, मुजफ्फरपुर के कुल 44.97 लाख लाभुकों में 89.53 प्रतिशत यानी 40.26 लाख लाभुकों ने ही अबतक अपना ई-केवाईसी कराया है. इस बावत अब विभाग द्वारा 30 सितंबर तक का समय देते हुए इस अवधि तक राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम को डिलीट करने का अल्टीमेटम दिया है.

जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने तिथि में संशोधन करते हुए इसकी जानकारी सभी जिलों को दी है. इसमें कहा है कि निर्धारित तिथि के अंदर शत-प्रतिशत राशन कार्ड को ई-केवाईसी कराने का काम पूरा करते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेजें. इससे पूर्व 30 जून तक तक दिए गए समय में राज्य में 93.45 प्रतिशत राशन कार्डधारकों का ही ई-केवाईसी हो पाया है. इसके बाद विभाग के सचिव ने सभी डीएम को बढ़ी तिथि की जानकारी देते हुए अपने स्तर से सभी पीडीएस डीलरों को क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. इसके लिए क्षेत्र में माइकिंग कर जागरूक करने, दुकान व सार्वजनिक जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाने का निर्देश दिया है.

जिलावार ई-केवाईसी का आंकड़ा

मुजफ्फरपुर- 89.53 प्रतिशत,

समस्तीपुर – 97.25 प्रतिशत,

सीतामढ़ी – 90.20 प्रतिशत,

शिवहर – 94.46 प्रतिशत,

दरभंगा – 90.25 प्रतिशत,

मधुबनी – 96.54 प्रतिशत,

प. चंपारण – 92.24 प्रतिशत

पू. चंपारण – 95.49 प्रतिशत

नवादा – 96.97 प्रतिशत

पटना – 95.85 प्रतिशत,

औरंगाबाद – 96.43 प्रतिशत,

गया – 95.24 प्रतिशत,

अररिया – 93.73 प्रतिशत,

2024-07-04T07:26:44Z dg43tfdfdgfd