रांची में ट्रेन में कराई महिला यात्री की डिलीवरी

रांची (ब्यूरो) । शनिवार को मंडल के चिकित्सकों द्वारा एक महिला यात्री की सहायता करते हुए ट्रेन संख्या 17005 (हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस) में यात्रा के दौरान यात्री धनेश्वर भुईया की पत्नी बबीता देवी का सुरक्षित प्रसव ट्रेन में मुरी स्टेशन पर 02.30 बजे कराया गया. वे लोग जनरल कोच में हैदराबाद से धनबाद जा रहे थे. मुरी स्टेशन पर बबीता देवी को प्रसव पीड़ा हुई और चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता महसूस हुई, अन्य यात्रियों की मदद से उन्होंने इसकी सूचना ट्रेन के टिकट निरीक्षक को दी तथा टिकट निरीक्षक एवं स्टेशन मास्टर मुरी के माध्यम से यह सूचना अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुरी, डॉक्टर झरिया कच्छप को दी गई.

त्वरित कार्यवाही करते हुए

सूचना मिलते ही मंडल के चिकित्सक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचे और महिला यात्री की जांच की एवं परिस्थितिनुसार महिला यात्री का प्रसव ट्रेन में करने का निर्णय लिया एवम अपनी टीम तथा रेल सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम के साथ मिलकर उस महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव ट्रेन में कराया गया. महिला ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया. चिकित्सक ने निरीक्षण कर बताया कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

2024-06-22T17:45:55Z dg43tfdfdgfd