हत्या: बहू ने चाय बनाकर देने से किया मना, नाराज सास ने दुपट्टे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

तेलंगाना के हैदराबाद में सास-बहू झगड़े का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें चाय के कारण सास-बहू में बहस हो गई। बहस ने बढ़कर लड़ाई का रूप ले लिया। सास ने बहू का गला घोंटकर मार दिया। 

घरेलू हिंसा के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें बहू के लिए सास को चाय देने से मना करना उसकी मौत का कारण बन गया।  सुबह फरजाना ने अपनी 28 वर्षीय बहू अजमीरी बेगम से चाय मांगी। लेकिन बहू अजमीरी ने सास को चाय देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज सास ने बहू के पीछे-पीछे रसोई तक गई और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

अट्टापुर पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पिछले 15 दिन से सास-बहू में लगातार झगड़े हो रहे थे। सास-बहू में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है। सास फरजाना को गिरफ्तार किया जा चुका है।

2024-06-27T22:05:49Z dg43tfdfdgfd