UMARIA NEWS : उमरिया में एनएच-43 पर ट्रांसफार्मर लदे ट्रक में लगी आग, लग गया लंबा जाम

नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया जिसमें सफलता भी मिल गई। यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो बहुत बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। ट्रक में लगी आग की लपट इतनी भयानक थी कि राहगीरों की रूह कांप गई, जो जहां था वहीं रुक गया।

आग लगने का कारण नहीं आया सामने

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आग पर कुछ ही देर में कबू तो पा लिया लेकिन आग लगने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। आग लगने की अलग-अलग वजह लोग बता रहे हैं, जिसकी पुष्टि कहीं से भी नहीं हो पा रही है।

जांच के बाद पता चलेगा,आग कैसे लगी

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ट्रक में आग कैसे लगी। ट्रक में सवार स्टाफ भी मौके पर नहीं मिला है, जिससे अभी तक पुलिस ने कोई बयान भी दर्ज नहीं किया है। जब तक बयान दर्ज नहीं हो जाता तब तक आग लगने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सकता है।

2024-07-03T06:33:30Z dg43tfdfdgfd