CTET ADMIT CARD 2024: शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें! सीटेट एडमिट कार्ड हो गया है जारी, डाउनलोड करने से लेकर एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइन तक, यहां जान लीजिए

शिक्षक (Teacher) बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष में दो बार शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट (CTET) आयोजित करता है. इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स को सीटीईटी प्रमाणपत्र दिया जाता है. स्टूडेंट्स सीटेट प्रमाणपत्र के साथ सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. 

7 जुलाई 2024 को पूरे देश में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई ने इससे पहले 24 जून 2024 को सीबीएसई सीटेट परीक्षा सिटी स्लिप 2024 जारी की थी. इसमें उस शहर की जानकारी दी गई है, जहां उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र हैं.

सीटेट 2024 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद सीटेट जुलाई 2024 एडमिट कार्ड वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

3. फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालें.

4. इसके बाद आपको सीटेट जुलाई 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5. उसमें दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.

6. सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.

क्या है एग्जाम शेड्यूल

1. सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई को पूरे देश में आयोजित की जाएगी.

2. परीक्षा 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. 

3. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी. 

4. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 से शाम 4.30 बजे तक. 

परीक्षा देने जाते समय एडमिट कार्ड जरूर रखें अपने साथ

सीटेट परीक्षा केंद्र के अंदर उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है. इसके बिना परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें किसी भी तरह की विसंगति की जांच कर लें.

यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो उसे तुरंत संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाएं. सीटेट परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के गैजेट, डिवाइस, पेपर, बुक्स, ज्वैलरी लेकर न जाएं. यदि आपके पास ऐसी चीजें पाई जाती हैं तो आपको एग्जाम सेंटर से बाहर भी किया जा सकता है.

होते हैं इतने पेपर

सीटेट में दो पेपर होते हैं. वैसे अभ्यर्थी जो क्लास 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पात्रता प्रमाण-पत्र हासिल करने के लिए सीटेट पेपर 1 पास करना होता है. क्लास 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सीटेट पेपर 2 की परीक्षा देनी होती है. जो अभ्यर्थी क्लास 1 से 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर में शामिल होना होगा.

पेपर 1 में पांच सेक्शन होते हैं. इसमें हर सेक्शन 30 मार्क्स का होता है. कुल मिलाकर पेपर 150 अंकों का होता है. पांच सेक्शन में चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड शिक्षा शास्त्र, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं. सीटीईटी की परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

पिछली बार इतने अभ्यर्थी परीक्षा में हुए थे शामिल

इससे पहले सीटेट 21 जनवरी 2024 को देश के 3,418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. उस समय कुल 93,526 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीबीएसई के अनुसार सीटेट जनवरी परीक्षा के पेपर 1 में कुल 7,95,231 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. इसमें से 1,26,845 पास हुए थे. पेपर 2 में कुल 14,81,242 अभ्यर्थियों में से 1,12,033 उत्तीर्ण हुए थे. 

ये भी पढ़ें
 

2024-07-05T13:23:12Z dg43tfdfdgfd