SUKMA NAXAL ATTACK: जवानों के काफिले पर नक्सलियों का IED अटैक, CRPF के 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में सेना के ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने IED से विस्फोट कर दिया। इस घटना में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार 23 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मूवमेंट ROP ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर था। कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था।

मूवमेंट के दौरान करीब 3 बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी के 01 ट्रक जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकि सभी जवान सुरक्षित है। शहीद जवान के नाम विष्णु आर और शैलेन्द्र बताया जा रहा है।

2024-06-23T12:04:38Z dg43tfdfdgfd