MP IAS TRANSFER: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 14 IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश शासन की ओर से गुरुवार देर रात 14 IAS अफसरों के तबादले का आदेश जारी हुआ है. इस ट्रांसफर लिस्ट में अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें यहां से वहां किया गया है. शासन ने कई अधिकारियों के विभाग और प्रभार बदले हैं. IAS अधिकारी सुदाम खाड़े को मध्य प्रदेश जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है. 
 
14 अधिकारीयों का तबादला
  1. IAS विनोद कुमार- संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
  2. IAS जे एन कांसोटिया- महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्य प्रदेश, भोपाल
  3. IAS अशोक बर्णवाल- अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग
  4. IAS रश्मि अरुण शमी- प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण
  5. IAS एम सेलवेन्द्रन-  सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
  6. IAS डॉ. संजय गोयल- सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
  7. IAS रघुराज एम आर- सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
  8. IAS डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे- आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
  9. IAS  बाबू सिंह जामोद- आयुक्त, रीवा संभाग एवं आयुक्त, शहडोल संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
  10. IAS स्वतंत्र कुमार सिंह- संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
  11. IAS  कृष्ण गोपाल तिवारी- आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
  12. IAS मनोज खत्री- आयुक्त, ग्वालियर संभाग
  13. IAS धनराजू एस- वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
  14. IAS हरजिंदर सिंह- संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

IAS सुदाम खाड़े बने जनसंपर्क आयुक्त

ग्वालियर के संभाग आयुक्त IAS डॉ. सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. सुदाम खाड़े 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं. 

देर रात जारी हुआ आदेश

मध्य प्रदेश में 14 IAS अधिकारियों के फेरबदल का आदेश गुरुवार देर रात को जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें- कभी नहीं पी होगी ऐसी चाय! छत्तीसगढ़ की चाय के आगे असम-दार्जलिंग भी हैं फेल

2024-06-28T01:27:59Z dg43tfdfdgfd