Trending:


Neet Paper Leak News: पेपर लीक के सबूत मिलने के बावजूद क्यों नहीं रद्द हो रही परीक्षा ? | Breaking

सीबीआई सूत्रों के मुताबकि सीबीआई की पूरी जांच चार चरणों के बीच की उस कमी को ढूंढने में है जिसमें एग्जाम के पेपर को बनाने, उसकी प्रिंटिंग, उसको देश के अलग अलग हिस्सों में भेजन के ट्रांसपोटेशन, और एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर को बांटने (डिस्ट्रीब्यूशन) की प्रक्रिया के बीच की कमी का फायदा उठाकर पेपर लीक करने वालों का पता लगाना है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक NTA द्वारा बनाई गई इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखने का प्रावधान है बावजूद इसके किस चरण में खामियां ढूंढकर कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर पेपर लीक करवाया गया इसका पता लगाना सीबीआई की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।


Shreya Murder Case: गीत के जरिए श्रेया हत्याकांड का दर्द बयां कर रही 2 बहनें

गया/ औरंगाबाद-बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 11 जून को अपहरण के बाद 15 जून को श्रेया की हत्या को लेकर पूरे राज्य में गुस्सा है. श्रेया का शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इस घटना की काफी निंदा की जा रही है और कई लोग श्रेया के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों से मिलकर उचित न्याय दिलाने की बात कर रहे है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों पर कारवाई की मांग की जा रही है.हर वर्ग के लोग इस घटना से दुखी है. इस बीच...


Sukma IED Blast Update: सुकमा में नक्सलियों ने CRPF ट्रक को उड़ाया, दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां नक्सलियों ने IED ब्लास्ट सुरक्षाबलों के ट्रक को IED उड़ा दिया। हमला सुकमा जिले के सिलगेर और तेकुलागुडेम के बीच हुआ। इसमें CRPF कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद वीरगति को प्राप्त हो गए।


Indore News: इंदौर में युवती ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, TCS में मैनेजर थीं, पिता को मैसेज में लिखा था-आई एम सॉरी

इंदौर से एक और आत्‍महत्‍या की खबर सामने आई है। ताजा घटना में विजयनगर क्षेत्र में एक युवती ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। उनकी पहचान सुरभि जैन के रूप मे हुई है। 37 वर्षीय सुरभि टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्‍ट मैनेजर के पद पर थीं। बताया जाता है कि आत्‍महत्‍या से पहले उन्‍होंने अपने पापा को फोन पर मैसेज किया था। इसमें उन्‍होंने लिखा था कि, 'आई एम सॉरी पापा' विजय नगर थाना क्षेत्र के बीसीएस हाइट्स की आठवी मंजिल से कूदकर सोमवार दोपहर में टीसीएस...


जेपी सेनानी सम्मान से सम्मानित होंगे कुमार अनुपम

लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र द्वारा सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन की स्वर्ण जयंती पर 1974 के जेपी आंदोलन के मीसा बंदी रहे कुमार...


MP Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र में विधायक बताएंगे अपने क्षेत्र की पांच साल की कार्ययोजना

MP Assembly Monsoon Session: राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आगामी पांच साल का रोडमैप रखेंगे। वे सदन में बताएंगे कि आगामी पांच साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या और कैसे विकास कार्य करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सभी विधायकों से कहा है कि वे कलेक्टरों के साथ बैठकर योजनाओं की बारे में जानें और उनके आधार पर आगामी पांच साल की कार्ययोजना तैयार करें। विधानसभा...


Sexual exploitation : 13 साल की मासूम ने स्कूल सुनाई बलात्कार की कहानी, खुद की जुबानी

महाराष्ट्र के पुणे में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि खुद बाप, भाई और चाचा है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Janakpur-Ayodhya Train: जनकपुर-अयोध्या ट्रेन का परिचालन जल्द होगा शुरू, नेपाल रेलवे के GM ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, जयनगर। नेपाल के तीर्थ यात्रियों का रामलला के दर्शन करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। रविवार को नेपाल रेलवे के जीएम ने इसका निरीक्षण भी किया। नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक निरंजन झा ने दैनिक जागरण संवाददाता से खास बातचीत की। निरंजन झा ने बताया कि जनकपुर (नेपाल) से अयोध्या (भारत) के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर नेपाल रेलवे की ओर से सारी तैया...


Saudi Arabia Hajj Deaths: 1300 हज यात्रियों की मौत पर घिरी सऊदी सरकार, बोले- वो अनाधिकृत रूप से आए

इस साल सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई है। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी। सऊदी स्वास्थ्य मंत्री फहद बिन अब्दुर्रहमान अल-जलाजेल ने कहा कि 1,301 मौतों में से 83% अनधिकृत तीर्थयात्री थे, जो पवित्र शहर मक्का और उसके आस-पास हज की रस्में निभाने के लिए तेज़ तापमान में लंबी दूरी तय करके आए थे। सरकारी टीवी अल अखबरिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि 95 तीर्थयात्रियों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ को इलाज के लिए हवाई मार्ग से राजधानी रियाद लाया गया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, उन्होंने कहा कि मृत तीर्थयात्रियों की पहचान प्रक्रिया में देरी हुई क्योंकि कई के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि मृतकों को मक्का में दफनाया गया, लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। इस साल हज के दौरान 98 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।


पूर्णिया, वैशाली के अस्पताल को मिले गुणवत्ता प्रमाण पत्र

राज्य में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस (एनक्यूएएस) प्रमाणीकृत स्वास्थ्य केंद्रों में फिर वृद्धि हुई है। इस बार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माता चौक...


Guna News: मारपीट कर पेशाब पिलाने का लगाया आरोप

नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। गुना के बजरंगगढ़ निवासी फरियादी रामचरण अहिरवार (58 वर्ष) ने गांव के ही दो सगे भाइयों शरद पुत्र मुन्नालाल सुमन और दीपक सुमन पर मारपीट करने और पेशाब पिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी रामचरण ने आवेदन में कहा कि वह बजरंगगढ़ टोल टैक्स से लगभग एक किलोमीटर दूर सुनील भट्ट के खेत पर मजदूरी कर रहा था। शाम को लगभग छह बजे गांव के ही शरद व उसका भाई दीपक वहां से गुजरे और मुझे...


UP B.Ed Result 2024: यूपी बीएड रिजल्ट bujhansi.ac.in पर जल्द, ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/June/2462024/up-bed-jee-2024-result-compressed.jpg" width="1200" height="675" /> UP B.Ed Result 2024: यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी यूपी बीएड का परिणाम 30 जून 2024 को घोषित कर सकता है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। यूपी...


CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए फाइनल डेट शीट की जारी, यहां से करें डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए फाइनल डेट शीट जारी कर दी गई है। दोनों ही कक्षाओं का फाइनल टाइम टेबल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करव...


UPPSC Assistant Town Planner Admit Card 2024 OUT: यूपी टाउन प्लानर परीक्षा के एडमिट कार्ड यहाँ से करें डाउनलोड

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/June/2462024/UPPSC-Assistant-Town-Planner-Admit-Card-2024--compressed.jpg" width="1200" height="675" /> UPPSC Assistant Town Planner Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट टाउन प्लानर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. असिस्टेंट टाउन प्लानर परीक्षा का आयोजन 30 जून को आयोजित की जानी है. उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. आप इस पेज पर दिए गए लिंक से भी...


Maternity Leave: सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मचारी भी ले सकेंगी मैटर्निटी लीव, केंद्र ने बदल दिए नियम

पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शासकीय महिला कर्मचारियों को सरोगेसी से मां बनने पर भी मैटर्निटी लीव देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने 50 साल पुराने नियम में बदलाव करते हुए, ऐसी स्थिति में 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देने की अनुमति दी है। साथ ही पिता भी 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे। कार्मिक मंत्रालय ने केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) में स...


Canada Post Study Permit : भारतीय छात्रों के लिए कनाडा से आई बुरी खबर, अब नहीं मिलेगा यह परमिट, जानें कारण

Canada Post Study Permit : कनाडा ने भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है. वहां की ट्रूडो सरकार ने वीजा नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. जो 21 जून से लागू भी हो गए. नए नियमों को मुताबिक, 21 जून 2024 के बाद से विदेशी नागरिक पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे. अब यह प्रक्रिया बंद कर दी गई है. मतलब कनाडा में एंट्री के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) अब कारगर नहीं होगा. सरकार ने इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिया हैं. कनाडा सरकार...


Arvind Kejriwal की याचिका पर Supreme Court ने आज क्या कहा, देखिए

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अंतरिम रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 26 जून तक टाल दी है.जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन बेंच ने कहा, इस मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. सुनवाई के दौरान जब केजरीवाल की ओर से पेश अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट द्वारा जमानत पर रोक लगाने के फैसले पर सवाल उठाया तो बेंच ने कड़ी टिप्पणी की. दरअसल, सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा, एक बार बेल मिलने के बाद हाईकोर्ट को रोक नहीं लगनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, हाई कोर्ट आदेश पलट देता तो केजरीवाल दोबारा जेल चले जाते. लेकिन अंतरिम आदेश के जरिए बाहर आने से ही रोक दिया गया.अगर ED की याचिका खारिज होती है तो मेरे (सीएम केजरीवाल) समय की भरपाई कैसे होगी?


Rahul Gandhi on PM Modi: संसद में संविधान की कॉपी लेकर क्यों पहुंचे 'INDIA' गठबंधन के सांसद? राहुल गांधी ने बताई वजह

Lok Sabha First Session Latest News: 18वी लोकसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार (24 जून 2024) को हंगामे के साथ हुआ. सत्र की शुरुआत से पहले ही इंडिया गठबंधन के सांसद हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन करने उतरे. विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला. वहीं इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी संविधान पर जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है. वे...


18th Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा की 18 बड़ी बातें जानिए

18th Lok Sabha First Session: नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू होने जा रहा है. लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद सोमवार सुबह संसद परिसर में जुटेंगे और एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. नई सरकार बनने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. इससे पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी. इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे. इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है विपक्ष सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किए जाने के कारण सत्र के दौरान लोकसभा में शोरगुल होने के आसार हैं. इसके अलवा विपक्ष महंगाई, तेज गर्मी के कारण हुई मौतें और हालिया परीक्षाओं के संचालन में हुई अनियमितताओं का मुद्दा जोरों शोरों से उठा सकती है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार (21 जून) को सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी. इसके बाद एक दिन बाद ही राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया. डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने पहले ही संकेत दे दिया है कि लाखों छात्र जो सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका मुद्दा उठाएंगे.


Musical Pillars Of Hampi: रहस्यों से भरा है भारत का यह मंदिर, खंभों से भी निकलते हैं स्वर

Hampi Musical Pillars: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। यहां कई ऐसे मंदिर भी मौजूद हैं, जिसके बारे में आपको अनसुलझे रहस्यों और घटनाओं को जानने का मौका मिलेगा। खास बात यहा है कि ये इतने रहस्यमयी हैं कि इनका तोड़ विज्ञान के पास भी नहीं है। कुछ ऐसा ही एक उदाहरण आपको कर्नाटक के हम्पी में भी देखने को मिल जाएगा। दरअसल, यहां एक विट्ठल मंदिर है, जो कि शानदार कला को पेश करता है। जानकारी के लिए बता दें कि हम्पी...


32nd AGM Meeting: हिंडनबर्ग को आरोपों को गौतम अडानी ने बताया 'आलोचना', कहा- साल 2023 इसलिए जाना जाएगा

हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर स्टॉक हेरफेर और टैक्स हेवन के अनुचित इस्तेमाल का आरोप लगाया, जिससे गौतम अडानी के पोर्ट-टू-पावर ग्रुप में भारी बिकवाली हुई.


Faridabad Viral Video: ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सरेआम कार से घसीटा, वीडियो वायरल

कार ड्राइवर साहब बीच सड़क पर कार खड़ी करके सवारी ले रहे थे। जिससे पीछे ट्रैफिक जाम लगने लगा। ट्रैफिक पुलिस ने महाशय की मनमानी देखी और उसे गाड़ी हटाने को कहा ये भी कहा चालान भी लगेगा। महाशय को ये बात हजम नहीं हुई तो ड्राइवर पुलिस वाले को कुछ दूरी तक उसे घसीटता ले गया। पीछे बैठे घबराए लोग, हड़बड़ाकर बाहर निकलने लगे लेकिन महाशय को अपनी करतूत पर जरा भी संदेह नहीं आया। थोड़ी देऱ बाद होश आते ही गाड़ी को रोका। पुलिस वाले के साथ बदलसूली का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


इटली में भारतीय की मौत पर विवाद

इटली में एक भारतीय नागरिक की मौत के बाद विवाद हो गया है. वहां खेतों में काम करने वाले भारतीय विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


Parliament Session 2024: Protem Speaker को लेकर INDIA Alliance का चौंकाने वाला फैसला

18th Lok Sabha First Session: नई सरकार बनने के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू हो गया है. लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद सोमवार सुबह संसद परिसर में जुटे. नई सरकार बनने के बाद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. इससे पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगी. इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और पूर्वाह्न 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे. इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है विपक्ष सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किए जाने के कारण सत्र के दौरान लोकसभा में शोरगुल होने के आसार हैं. इसके अलवा विपक्ष महंगाई, तेज गर्मी के कारण हुई मौतें और हालिया परीक्षाओं के संचालन में हुई अनियमितताओं का मुद्दा जोरों शोरों से उठा सकती है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार (21 जून) को सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी. इसके बाद एक दिन बाद ही राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) ने नीट पीजी परीक्षा को भी स्थगित कर दिया. डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने पहले ही संकेत दे दिया है कि लाखों छात्र जो सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका मुद्दा उठाएंगे. Bhartruhari Mahtab: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है. जल्द ही नई संसद का पहला सत्र भी शुरू होने वाला है. इसी कड़ी में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है. निचले सदन लोकसभा के अध्यक्ष के चुनाव तक भर्तृहरि महताब पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का पालन करेंगे. इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा सदस्य के सुरेश, टीआर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय भर्तृहरि महताब की मदद करेंगे.