Trending:


Bilaspur Railway News: देश का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ईब आया चर्चा में

नईदुनिया न्यूज, बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का सबसे छोटे नाम वाला रेलवे स्टेशन ईब एक बार फिर चर्चा में आ गया है। रेलवे ने एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। अंग्रेजी के आइ और बी व हिंदी के ई व ब वर्ण से मिलकर इसका नाम बना है। एनएसजी-6 श्रेणी का यह स्टेशन ओडिशा में है। इसका नाम ईब नदी पर पड़ा है। यह महानदी की एक सहायक नदी है। इस रेलमार्ग पर बिलासपुर रेलवे जोन का यह सबसे अंतिम स्टेशन है। इसके बाद दो जोन दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा की सीमा शुरू...


Omar Abdullah: 'BJP को कौन याद दिलाए कि...’, जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला का तंज

Omar Abdullah Latest News: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी को अपना रवैया बदलना चाहिए और ऐसा व्यवहार करना बंद करना चाहिए कि मानो उसने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीती हों. उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही. उन्होंने संसद में विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ व्यवहार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपने...


Noida Airport Property: मेडिकल इक्विपमेंट, गारमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाई जाएंगी दो फ्लैटेड फैक्ट्रियां

Yamuna Vikas Pradhikaran: नोएडा एयरपोर्ट के पास ही मेडिकल इक्विपमेंट का प्रोडक्शन हब बनेगा। इसके साथ ही वहां गारमेंट फैक्ट्री के लिए भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं। यह योजना यमुना विकास प्राधिकरण की है। खबर मिली है कि युना एकसप्रेसवे के पास सेक्टर 28 और 29 में दो फ्लैटेड फैक्ट्री कंप्लेक्स बनाया जा रहा है। इससे इलाके करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।


Monsoon Update: अगले 24 घंटों में इन 12 जिलों में भीषण बारिश की संभावना, 7 जुलाई से दिखेगा बड़ा बदलाव, विभाग ने किया अलर्ट

Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 7 जुलाई से एक नया सिस्टम एक्टिवेट होगा जिसके बाद राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश होगी।


UPSC CMS 2024: जारी हुए एडमिट कार्ड, देखें डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

UPSC CMS 2024 Exam Schedule: 827 पदों के लिए यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते


Bihar BJP Leader Murder: बिहार में BJP नेता का शव उनके पड़ोसी के घर से मिला, मौके पर पहुंची FSL की टीम

Bihar Crime News: बिहार के अररिया जिले के टाउन थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बीजेपी नेता का शव उनके पड़ोसी के घर से बरामद किया है. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया. संदिग्ध अवस्था में हुई मौत को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. पूरा मामला बीते गुरुवार (04 जुलाई) की रात का है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की देर रात अररिया टाउन थाना के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड निवासी एनके...


Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल की जमानत पर आई बड़ी खबर, CBI को कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Arvind Kejriwal Bail: केजरीवाल की जमानत पर आई बड़ी खबर, CBI को कोर्ट ने जारी किया नोटिस... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज (शुक्रवार, 5 जुलाई) हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी. इसी दिन केजरीवाल की उस याचिका पर भी सुनवाई होगी जिसमें उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. आज सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस मामले में चार सह-आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. सीबीआई ने मामले में तब गिरफ्तार किया जब निचली अदालत से केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल चुकी है.


कोलकाता में कारोबारी के घर पर गोलीबारी करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार

कोलकाता शहर के एक कारोबारी के आवास पर गोलीबारी की घटना में कथित रूप से शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की शाम की है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी कोलकाता के रबिंद्र सरोबर इलाके में स्थित एक ऊंची इमारत की आठवीं मंजिल पर रहने वाले कारोबारी देबाशीष ...


DSSSB Jail Warder Answer Key 2024 OUT: जेल वार्डन परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

img src="https://img.jagranjosh.com/images/2024/July/572024/DSSSB-Jail-Warder-Answer-Key-2024-OUT.jpg" width="1200" height="675" /> DSSSB Jail Warder Answer Key 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल वार्डर सहित विभिन्न परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे इस पेज पर दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षाएं जून में आयोजित की गई थी. DSSSB Jail Warder Answer Key...


Hathras Stampede: CM Yogi तक पहुंची हाथरस हादसे की 15 पेज की रिपोर्ट | ABP News |

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में दर्दनाक हादसा हो गया था. इस हादसे में अब तक कुल 123 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रशासन ने अब तक इस हादसे के जांच के लिए टीम भी गठित कर दी थी. अब हाथरस कांड पर आज SIT अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. माथुर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला है कि यह लोग आयोजन समिति में थे. पूर्व में भी यह कई आयोजन करा चुके हैं. इन लोगों का काम पंडाल का व्यवस्था करना भीड़ इकट्ठा करना होता है. पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश मधुकर के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया है. मुख्य आयोजक वेद प्रकाश मधुकर के खिलाफ NBW इशू कराया जा रहा है.


CTET Admit Card 2024: शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें! सीटीटी एडमिट कार्ड हो गया है जारी, डाउनलोड करने से लेकर एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइन तक, यहां जान लीजिए

CTET Admit Card 2024 Out: 7 जुलाई 2024 को पूरे देश में सीटीईटी आयोजित की जाएगी. इसके लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा 136 शहरों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.


DNA: कहां गायब हुई 'जादुई' तलवार?

1300 . . . . . .


Gurugram News: गुरुग्राम के दो अंडरपास मानसून जारी रहने तक बंद, जानें- DC ने क्यों लिया ये फैसला?

Gurugram Underpass Closed: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दो अंडरपास से होकर लोगों की आवाजाही को शुक्रवार से बंद कर दिया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने यह फैसला लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है. मौके पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं. दोनों अंडरपास के एंट्री प्वाइंट पर बैरीकेड भी लगा दिए गए हैं. ताकि कोई अंदर ना जा सके. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि दो साल पहले तेज...


UK Election Results 2024: कहां चूके ऋषि सुनक? कंजर्वेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार की 7 वजहें

Historic Defeat of Conservative Party: तमाम ओपनियन और एग्जिट पोल के मुताबिक लेबर पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है तो कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना पड़ा है.


Uttarakhand Rains: भारी बारिश की वजह से गंगोत्री NH पर भयंकर लैंडस्लाइड, लगा लंबा जाम

मौसम विभाग की चेतावनी उत्तराखंड में सही साबित हुई. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. भारी बारिश की वजह से धरासू और नालूपानी के बीच लैंडस्लाइड हुआ है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड के पांच जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसको देखते हुए कुमाऊं के पांच जिलों में यहां के जिलाधिकारी ने छुट्टी घोषित कर दी है जिनमें नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिले शामिल हैं. बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी पहले भी सही साबित हुई थी जिसे देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.


Pune Porsche Crash: नाबालिग आरोपी ने लिखा जमानत वाला निबंध, बॉम्बे HC से मिल चुकी है रईसजादे को रिहाई

पीटीआई, मुंबई। पीछले महीने 19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में नशे की हालत में 17 वर्षीय एक नाबालिग ने पोर्श कार ने मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे में दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया था। नाबालिग ने लिखा 300 शब्दों का निबंध हालांकि, इस घटना...


FMGE Exam 2024: एफएमजीई एग्जाम पेपर लीक पर आया NBEMS का जवाब, यहां भी लागू हुआ नीट पीजी का सिस्टम?

FMGE Exam News: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम यानी एफएमजीई 2024 क्वेश्चन पेपर लीक पर NBEMS ने सफाई दी है। ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी नोटिस में FMGE Exam 2024 Paper सेटिंग की जानकारी दी गई है। ये इस ओर इशारा करती है कि इस परीक्षा में भी नीट पीजी वाला सिस्टम लागू किया जा रहा है।


Chandrababu Naidu ने PM Modi से मुलाकात में की भारी भरकम डिमांड | NDA | Delhi | वनइंडिया हिंदी

ChandraBabu Naidu अब PM Modi Oath के बाद दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होनें सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( Road Transport Minister Nitin Gadkari Meets Chandra babu Naidu ) से मुलाकात की. इसके बाद से कहा जा रहा है कि उन्होनें अपनी डिमांड की लंबी लिस्ट पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को थमा दी है. ChandraBabu Naidu Meets PM Modi, NDA Alliance, ChandraBabu Naidu Deamnd With Modi, naidu Ki Modi Se Demand, naidu meets modi, naidu in delhi, nidu meets gadkari, nitin gadkari meets, NDA Me Bikhraw, Naidu Want To Left NDA, Modi PM, नायडू की मोदी से डिमांड, नायडू मोदी से मिले, नायडू छोड़ेंगे एनडीए, कब किरेगी मोदी सरकार, नीतीस कुमार, Nitish Kumar Left NDA, Oneindia Hindi, वनइंडिया हिंदी, Oneindia Hindi News #ChandraBabuNaidu #NDA #Modi ~HT.97~PR.252~ED.107~