DINDORI CRIME : पुत्र को भड़काने का आरोप लगाकर मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट

Dindori Crime : नईदुनिया न्यूज, डिंडौरी मेहंदवानी। जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडाझिर में 55 वर्षीय अधेड़ की उसके ही रिश्ते के मामा ने आपसी रंजिश के चलते भरमार बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।

तीन साल से रिश्तेदार सूबेदार सिंह धुर्वे के घर रह रहा था

पुलिस ने बताया कि आरोपित रामदयाल मरकाम 40 वर्ष अपनी पत्नी और बच्चों को परेशान करता था, जिससे उसका पुत्र सुनील पिछले तीन साल से पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार सूबेदार सिंह धुर्वे के घर रह रहा था। इसी बात को लेकर आरोपित उससे रंजिश रखता था।

विवाद भी हुआ और घर के आंगन में रामदयाल ने गोली मारी

सूबेदार सिंह, उसका पुत्र चमर सिंह और सुनील शनिवार की रात लगभग साढे नौ बजे आरोपित रामदयाल के घर पहुंचे। इस दौरान उनके बीच विवाद भी हुआ। घर के आंगन में रामदयाल ने यह कहते हुए सूबेदार के सीने में गोली मार दी कि वह उसके पुत्र सुनील को भड़काता है।

2024-06-24T06:43:24Z dg43tfdfdgfd