NEET MDS COUNSELLING 2024: कब और कैसे होगी नीट काउंसलिंग? जानिए डेट सहित पूरी प्रक्रिया

NEET MDS Counselling 2024 Schedule Released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET MDS काउंसलिंग 2024 के लिए संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 1 जुलाई, 2024 से शुरू हो रही है। काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

नीट-एमडीएस एक पात्रता-सह-रैंकिंग एकल प्रवेश परीक्षा है जो दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 के तहत विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों के तहत एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-एमडीएस पास करना अनिवार्य है।

NEET MDS Counselling Dates Full Schedule: नीट काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल

राउंड 1 NEET MDS काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन1 जुलाई से 7 जुलाई
भुगतान की डेट7 जुलाई 2024 दोपहर 3 बजे से
ऑप्शन भरने और लॉक करने की डेट2 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया8 जुलाई से 9 जुलाई 2024 तक
काउंसलिंग रिजल्ट की घोषणा10 जुलाई 2024
रिपोर्टिंग / ज्वाइनिंग डेट11 जुलाई से 17 जुलाई 2024
उम्मीदवारों का डेटा वेरिफिकेशन18 जुलाई से 19 जुलाई 2024
NEET MDS के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में आयोजित की जाएगी। राउंड 1 NEET MDS काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 1-7 जुलाई, 2024 से शुरू होंगे। भुगतान की सुविधा 7 जुलाई, 2024 को दोपहर 3 बजे से उपलब्ध होगी। विकल्प भरने और लॉक करने का विकल्प 2 जुलाई से 7 जुलाई तक रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

सीट आवंटन की प्रक्रिया 8-9 जुलाई, 2024 से शुरू होगी। रिजल्ट 10 जुलाई, 2024 को घोषित किए जाएंगे। रिपोर्टिंग/ज्वाइनिंग 11-17 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की गई है। एमसीसी को डेटा साझा करने वाले संस्थानों द्वारा ज्वाइन किए गए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 18-19 जुलाई, 2024 है। नीट एमडीएस के तीन राउंड का पूरा विवरण एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य या संस्थान स्तर पर कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों के तहत एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-एमडीएस पास करना अनिवार्य है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-06-28T07:49:32Z dg43tfdfdgfd