DELHI BURGER KING MURDER: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शूटर को लाया था बाइक पर बैठाकर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हुई युवक की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी शूटर को अपनी बाइक पर बैठा कर लाया था। स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, 18 जून को अमन जून (26) अपनी महिला मित्र अनु के साथ सुभाष नगर स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में बैठे हुए थे। इस बीच दो हमलावरों ने अंदर घुसकर अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। अमन को 38 गोलियां मारी गईं। बाद में हमलावर फरार हो गए।

हत्याकांड के बाद गोलीबारी का 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज 20 जून को मीडिया के सामने आया। फुटेज में आरोपी अमन को गोली मारते हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में फुटेज के लीक होने पर खूब हंगामा हुआ। 

2024-06-28T09:22:42Z dg43tfdfdgfd