आईआईएम रोहतक के नए एमबीए बैच में लड़कियों का दबदबा, 73 प्रतिशत लड़कियां ने लिया एडमिशन

आईआईएम रोहतक के फ्लैगशीप प्रोग्राम एमबीए का 15वां बैच शुरू हो गया है। इस बैच में 24 राज्यों और विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों से छात्रों ने एडमिशन लिया है। इस बैच में 73 प्रतिशत लड़कियों ने एडमिशन लिया है। इस बैच में 348 विद्यार्थियों में से 255 छात्राएं हैं।  इस बैच में एडमिशन लेने वाले विद्धार्थियों ने अलग-अलग विषयों से स्नातक की पढ़ाई की है जैसे- इंजीनियरिंग, साइंस, कॉमर्स, मेनेजमेंट, आर्ट्स, लॉ, डिजाइन, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और पत्रकारिता आदि। इस बैच में बहुत सारे विद्यार्थी खेल से भी हैं, जिनमें बैडमिंटन, थ्रोबॉल, बास्केटबॉल आदि शामिल हैं। 

बहुत सारे विद्यार्थी विभिन्न बड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव भी अपने साथ लेकर आए हैं। विद्यार्थियों ने बैंक ऑफ अमेरिका, एक्सेंचर,कैपजेमिनी,कॉग्निजेंट डेलोइट कन्सलटिंग अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस केपीएमजी, नेटवेस्ट ग्रुप, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, पीडब्ल्यूसी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, सैमसंग, टाटा स्टील लिमिटेड, टीसीएस, विप्रो आदि बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों में काम किया है। 

आईआईएम रोहतक ने नए छात्रों का स्वागत करने के लिए 29 और 30 जून को इंडक्शन या ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का हिस्सा बहुत ही दिग्गज लोग थे जिनमें शत्रुजीत कपूर, (डीजीपी हरियाणा), निधि खरे, (सेकेट्ररी, मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, भारत सरकार), रिटायर्ड जनरल ए.के. सिंह ( पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम), अंडमान और निकोबार द्वीप और पुडुचेरी के पूर्व गवर्नर भी शामिल थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर धीरज शर्मा ने की थी, उन्होंने ही छात्रों और अतिथियों का स्वागत किया।

इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का आईआईएम में प्रवेश लेना इस बात को दर्शाता है कि हमारे देश में लड़कियां हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रही हैं, हर क्षेत्र में लड़कियां अपना योगदान दे रही हैं। यह खबर उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं। और देश के विकास में अपनी भागीदारी देना चाहती हैं।

2024-07-01T05:31:15Z dg43tfdfdgfd