SSC JSA, JDC GRADE LDCE RESULT 2024: एसएससी ने की रिजल्ट की घोषणा, SSC.GOV.IN डायरेक्ट डाउनलोड लिंक यहां करें चेक

SSC JSA, LDC Grade LDCE Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने SSC JSA, JDC Grade LDCE 2023 और 2024 का परिणाम आज 29 जून 2024 को घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार जूनियर सहायक असिसटेंट / लोवर डिविजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंट प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) का हिस्सा बने थे, वह अपनी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के पेपर-2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से देख सकते हैं और यहां दिए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार परिणाम में कुल मिलाकर 1037 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें 509 उम्मीदवार 2023 की परीक्षा से जबकि 528 उम्मीदवार 2024 की परीक्षा से चुने गए हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पेपर 2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए पेपर की जांच करेगा।

एसएससी रिजल्ट डाउनलोड लिंक - SSC JSA, LDC Grade LDCE Result 2023 & 2024 Download Direct Link

SSC JSA, JDC Grade LDCE Result 2023 & 2024: कैसे चेक करें एसएससी का रिजल्ट

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर 'Declaration of the Result of Computer Based Examination (CBE) of Junior Secretariat Assistant/Lower Divisional Clerk Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2023 & 2024' के लिंक को क्लिक करें।
  3. यहां पर एक पीडीएफ खुलेगा, जिसमें आप डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।
  4. अब पेज पर वापस जाएं व रिजल्ट को चेक करें और भविष्य के लिए शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों की लिस्ट अपने पास सेव कर लें।
एसएससी उम्मीदवार एसएससी जूनियर सेक्रेटेरिएंट असिसटेंट और एलडीसी ग्रेड फाइनल आंसर की और पेपर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के लिए लॉग इन के दौरान अपने क्रेडेंशियल रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-06-29T13:09:28Z dg43tfdfdgfd