NEET RE-EXAM RESULT : कुछ ही देर में जारी में होगा नीट री-एग्जाम का रिजल्ट, अब टॉपर्स की लिस्ट में 61 स्टूडेंट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कुछ ही घंटों में नीट यूजी री-एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षार्थी exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए ने टाइम लॉस की वजह से ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स के लिए 23 जून को नीट का री-एग्जाम आयोजित किया था। 1563 स्टूडेंट्स में से 813 ने ही परीक्षा में हिस्सा लिया था। री-एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में से कोई भी छात्र टॉपर की लिस्ट में नहीं है, तो अब फाइनल टॉपर्स की लिस्ट में 61 छात्र हैं। जिन 6 विद्यार्थियों ने ग्रेस मार्क्स से 720 अंक हासिल किए थे, उनमें से 5 विद्यार्थी परीक्षा में दोबारा शामिल हुए। नीट री-एग्जाम का  रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। हालांकि ये सभी प्रक्रिया नीट को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 

नीट री एग्जाम रिजल्ट ऐसे करें चेक

1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।

2.    इसके बाद आपको होम पेज पर NEET-UG रि-एग्जाम 2024 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।

3.    अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब लॉग इन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड डालना होगा।

4.    अब आप के सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

5.    आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

6.    भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

नीट में इस वर्ष 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल कर टॉप किया था।  टॉप स्कोर स्टूडेंट्स में शामिल 6 विद्यार्थियों ने हरियाणा के एक ही एग्जाम सेंटर पर पेपर दिया था। ये सभी छह स्टूडेंट्स उन 1563 विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिनके ग्रेस मार्क्स रद्द किए गए हैं।  री-एग्जाम आयोजित होने से नीट की ओवरऑल मेरिट लिस्ट पर असर पड़ेगा। नीट के टॉप रैंकर्स की संख्या में भी बदलाव होगा।

2024-06-30T04:11:58Z dg43tfdfdgfd