BIHAR STET CANCEL: रद्द होगी बिहार एसटीईटी परीक्षा? हाईकोर्ट ने BPSC से क्या कहा

Bihar STET Exam: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (STET) संगीत विषय के परिणाम को रद्द करने को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। रिजल्ट कैंसिल करने की याचिका पर पटना हाई कोर्ट ने बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। साथ ही हलफनामा भी दायर करने का आदेश दिया है। तो क्या बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 कैंसिल हो जाएगी? रिजल्ट और सवालों को लेकर याचिकाकर्ता का कहना है? आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।

Bihar STET Result: रद्द होगा एग्जाम?

पटना हाई कोर्ट की न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण ने इस केस की सुनवाई करते हुए बीपीएससी को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक बीएसईबी ने विज्ञापन संख्या पी.आर. 224/2023 संगीत विषय में 10 सितंबर 2023 और 11 सितंबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 16 सवाल या तो गलत थे या उनके जवाब गलत थे। इसके अलावा उच्चतर माध्यमिक स्तर के एग्जाम में भी 8 सवालों के साथ यही स्थिति थी। वो या तो गलत थे या उनके उत्तर गलत थे।

2 हफ्ते बाद अगली सुनवाई

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट से बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक (टीआरई-2) द्वारा जारी किए गए विज्ञापन संख्या 27/2023 को रद्द करने के साथ ही अलग-अलग स्तरों और वर्ग के तहत स्कूल शिक्षकों के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगने पर भी रोक लगाने की मांग की है। अब इस मामले पर अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद की जाएगी। जिसमें बीपीएसी अपना पक्ष स्पष्ट करेगा। अब देखना होगा कि बीपीएस का जवाब क्या होगा।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-06-27T13:31:20Z dg43tfdfdgfd